Sunday, January 12, 2025
HomeTrending Nowएन एस जी के आई जी आपरेशंसने मेला आई जी से की मुलाकात

एन एस जी के आई जी आपरेशंसने मेला आई जी से की मुलाकात

हरिद्वार 12 जनवरी( कुल भूषण)एन एस जी के मेजर जनरल वी एस रानाडे आई जी ऑपरेशंस ने एन एस जी के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम सहित आगामी कुंभ मेला के सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक कुंभ मेला 2021 से उनके कार्यालय में मुलाकात की ।

मुलाकात के दौरान दोनो अधिकारियों के मध्य आगामी कुम्भ मेला 2021 में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने पर गहन चर्चा की। कुम्भ मेला पुलिस और उत्तराखंड   ए टी एस से तालमेल बनाते हुए किस प्रकार मेले के दौरान आतंकवादी गतिविधियों और हमलों को नाकाम किया जा सकता है इस रणनीति पर चर्चा हुई।

एन एस जी की टीमों के द्वारा एरिया फेमिलिराइजेसन करते हुए कुम्भ क्षेत्र के सभी संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा के लिये कुम्भ पुलिस के साथ सम्मिलित रूप से   एस पी ओ तैयार की जाएगी ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति में स्थानीय पुलिस और आतंकवाद निरोधक दस्ते से समन्वय स्थापित कर स्थिति
को नियंत्रित करने की कार्यवाही की जा सके। भेंट वार्ता के दौरान कर्नल अभिषेक सुनील मिश्रा ग्रुप कमांडर मुकुल चौधरी टीम कमांडर  राजिथ पी टीम कमांडर आदि भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments