Wednesday, January 15, 2025
HomeNationalमोबाइल फोन से अब 15 देशों की करेंसी में भेज सकते हैं...

मोबाइल फोन से अब 15 देशों की करेंसी में भेज सकते हैं पैसे, इस बैंक ने लॉन्च की नई स्कीम

नई दिल्ली. मोबाइल फाेन के जरिए आप भी 15 देशों की करेंसी में रुपए भेज सकते हैं. इसके लिए कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने सोमवार को ग्राहकों के लिए नई सर्विस लॉन्च की है. बैंक ने मोबाइल पर आउटवर्ड फॉरेक्स रिमिटन्स सर्विस कोटक रिमिट (Kotak Remit) शुरू की है.
कोटक रिमिट के जरिए विदेश में रह रहे अपने सगे-संबंधियों को सीधे मोबाइल फोन से फंड ट्रांसफर कर सकते हैं. यह सर्विस यूजर्स को अपने मोबाइल से डायरेक्ट विदेश में पैसे भेजने की अनुमति देता है. आउटवर्ड फॉरेक्स रिमिटन्स सॉल्यूशन कोटक मोबाइल बैंकिंग ऐप पर लाइव है. कोटक महिंद्रा बैंक ने एक प्रेस रिलीज में कहा, पहली बार कोटक ग्राहक अपने मोबाइल से विदेश में अपने लाभार्थियों को सीधे पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. ग्राहकों को 25,000 अमेरिकी डॉलर तक के लेनदेन के लिए कोई फिजिकल डॉक्यूमेंट्स नहीं देने होंगे.

डॉलर से लेकर सऊदी रियाद जैसी करेंसी में पैसे हो सकते हैं ट्रांसफर
कोटक रिमिट 15 करेंसीज में रिमिटन्स ऑफर कर करता है जिसमें अमेरिकी डॉलर, ऑस्ट्रेलियन डॉलर, यूके पाउंड स्टर्लिंग, हांग कांग डॉलर, सऊदी रियाल, कनैडियन डॉलर, सिंगापुर डॉलर, यूरो, जापानी येन शामिल हैं. कोटक महिंद्रा बैंक के प्रेसिडेंट और को-हेड- ट्रिजरी एंड ग्लोबल मार्केट्स फनी शंकर ने कहा, मोबाइल क्रांति ने हमारे बैंक, निवेश, दुकान और भुगतान के तरीके को बदल दिया है. घरेलू भुगतान फोकस के मुख्य क्षेत्रों में से एक रहा है. मोबाइल पर कोटक रेमिट के लॉन्च के साथ अंतरराष्ट्रीय भुगतानों को शामिल करते हुए डिजिटल परिवर्तन के एक नए चरण में प्रवेश किया है। यह ग्राहकों को मोबाइल पर बैंकिंग के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय फंड ट्रांसफर करने की सुविधा देता है.

सालाना ढाई लाख डॉलर की है लिमिट
ट्रांसफर डिटेल्स और बेनिफिशियरी डिटेल्स भरकर, ग्राहक कोटक रिमिट के जरिये प्रति दिन 25,000 अमेरिकी डॉलर (18 लाख रुपए ) या समकक्ष और एक वित्तीय वर्ष में 250,000 अमेरिकी डॉलर तक या इसके बराबर भुगतान कर सकते हैं. ग्राहक को लेन-देन की प्रक्रिया के हर स्तर पर एक नोटिफिकेशन मिलेगा.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments