Wednesday, January 15, 2025
HomeStatesUttarakhandनिकायों की खाली सीटों के लिए अधिसूचना जारी, 12 जून को मतदान,...

निकायों की खाली सीटों के लिए अधिसूचना जारी, 12 जून को मतदान, 14 को होगी मतगणना

देहरादून, राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के विभिन्न निकायों की खाली सीटों पर चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। रुद्रपुर नगर निगम के विभिन्न वार्डों में रिक्त पदों के साथ ही दूसरे जिलों के नगर पालिकाओं की सीटों के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है।
दरअसल, राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से स्थानीय निकायों में खाली पदों पर चुनाव की तारीख तय की गई है। इसमें 26 और 27 मई को प्रत्याशी अपना नामांकन कर सकेंगे। 29 मई को नाम वापसी की अंतिम तिथि तय की गई है। विभिन्न निकायों में 12 जून को मतदान किया जाएगा। जबकि, 14 जून को मतगणना की तिथि तय की गई है।

राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से रुद्रपुर में 4 वार्डों के लिए चुनाव होंगे। इसके अलावा चमोली में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव किया जाएगा। उधम सिंह नगर, नैनीताल, बागेश्वर और उत्तरकाशी में नगर पालिका परिषद के सदस्यों के लिए चुनाव होंगे।

चमोली के पोखरी नगर पंचायत के लिए सदस्य का चुनाव होना है। जबकि, पौड़ी नगर पालिका परिषद और लक्सर नगर पालिका परिषद समेत डीडीहाट नगर पालिका परिषद के सदस्य पद के लिए भी चुनाव किया जाना है। नैनीताल में नगर पंचायत कालाढूंगी में सदस्य पद के लिए तय तिथि को चुनाव किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments