Friday, January 17, 2025
HomeStatesUttarakhandरिक्त पडे पंचायत प्रतिनिधियों के चुनाव की अधिसूचना जारी , 20 सितम्बर...

रिक्त पडे पंचायत प्रतिनिधियों के चुनाव की अधिसूचना जारी , 20 सितम्बर से होगें नामंकन

रुद्रप्रयाग-जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पचं.) डाॅ. सौरभ गहरवार के निर्देशन में जनपद में त्रिस्तरीय पंचायतों के सदस्य (वार्ड मेंबर) ग्राम पंचायत व प्रधान ग्राम पंचायत के पदों पर उप निर्वाचन संपन्न कराए जाएंगे l
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंच) डाॅ. सौरभ गहरवार ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए 20 सितंबर से 21 सितंबर, 2023 को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र जमा किए जाने की तिथि निर्धारित की गई है। 22 सितंबर को नाम निर्देशन पत्रों की जांच तथा 23 सितंबर को पूर्वाह्न 10 बजे से 3 बजे तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि 24 सितंबर को निर्वाचन प्रतीक आवंटन किए जाएंगे। इसके बाद 05 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे से अपराह्न 5 बजे तक मतदान व 07 अक्टूबर, 2023 को प्रातः 8 बजे से मतगणना की जाएगी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया में आयोग द्वारा जारी निर्वाचन प्रक्रिया अपनाई जाएगी तथा नामांकन पत्र दाखिल करने, उनकी जांच, नाम वापसी निर्वाचन प्रतीक आवंटित करने का कार्य, मतों की गणना व निर्वाचन परिणाम की घोषणा संबंधित क्षेत्र पंचायत के मुख्यालय पर की जाएगी।
उन्होंने खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट को रिटर्निंग ऑफिसर अगस्त्यमुनि जबकि सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सहायक खंड अधिकारी कमल सिंह पंवार को नामित किया है। इसी तरह जखोली में दिनेश प्रसाद मैठाणी को रिटर्निग ऑफिसर, हरेंद्र सिंह कोहली को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तथा ऊखीमठ में सूर्य प्रकाश शाह को रिटर्निंग ऑफिसर व जंगी लाल आर्य को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नामित करते हुए मतगणना से संबंधित सभी कार्यवाही संपन्न करवाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन माह नवंबर, 2022 के पश्चात् तीनों विकास खंडों में कुल 144 सदस्यों तथा एक पद ग्राम प्रधान (ग्राम पंचायत परकंडी) का रिक्त है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments