हरिद्वार 9 फरवरी (कुलभूषण) व्यय प्रेक्षक प्रतिभा चौधरी ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन.2022 हेतु निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर अनुदेशों का सार.संग्रह में दिये गये दिशा.निर्देशों के क्रम में कलक्ट्रेट भवन के सभागार कक्षए रोशनाबादए हरिद्वार में निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों के लेखांकन का निरीक्षण तीन बार किये जाने के क्रम में विधान सभा क्षेत्र 33 मंगलौरए 34 लक्सर तथा 35 हरिद्वार ग्रामीण के प्रत्याशियों का द्वितीय लेखांकन निरीक्षण किया।
व्यय प्रेक्षक प्रतिभा चौधरी ने बताया कि द्वितीय लेखांकन निरीक्षण के दौरान 33 मंगलौर से प्रत्याशी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन कांग्रेस विजेन्द्र सिंह राष्ट्रीय लोकदल काजी मोहम्मद मोनिस आजाद समाज पार्टी शरद पाण्डेय सपा अनीक अहमद निर्दलीय 34 लक्सर विधान सभा क्षेत्र की प्रत्याशी रेनू कश्यप निर्दलीय तथा 35 हरिद्वार ग्रामीण से प्रत्याशी साजिद अली सपा उपस्थित नहीं हुये। उन्होंने बताया कि आयोग की गाइड लाइन के अनुसार इन प्रत्याशियों के विरूद्ध रिटर्निंग अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किये जायेंगे तथा 48 घण्टे के बाद भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171;1द्ध के अन्तर्गत एफआईआर दायर किये जाने के साथ अभ्यर्थियों को जारी वाहन अनुमति वापस ली जायेगी।
पुलिस कर्मियों ने किया पोस्टल बैलेट से मतदान
हरिद्वार 9 फरवरी (कुलभूषण) बुधवार को पुलिस लाइन रोशनाबाद में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान ड्यूटी में लगे सुरक्षाकर्मियों को पुलिस लाइन के बहुउद्देशीय हॉल में पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान किए जाने हेतु फैसिलिटेशन सेंटर लगाया गया जिसमें जनपद हरिद्वार के कुल 604 पुलिसकर्मियों के साथ साथ होमगार्ड प्रांतीय रक्षा दल जी आर पी व जेल कर्मी भी पोस्टल बैलट से मतदान कर सकेंगे।
मतदान प्रक्रिया सुचारू चल रही है व पुलिसकर्मियों द्वारा उक्त मतदान में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया ।
किन्हीं कारणवश अगर उक्त मतदान में सुरक्षाकर्मी पोलिंग हेतु उपस्थित नहीं हो पाता है तो संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा डाक के माध्यम से निर्धारित पते पर पोस्टल बैलट प्रेषित किया जाएगा।
आदेश चौहान ने विकास कार्यों के आधार पर मांगे वोट
हरिद्वार 9 फरवरी (कुलभूषण) विधानसभा रानीपुर में भाजपा प्रत्याशी विधायक आदेश चौहान ने जनसंपर्क किया। इस दौरान आदेश चौहान ने अपने विकास कार्यों पर वोट मांगते हुए कहा कि जिस प्रकार से जगजीतपुर क्षेत्र में हमारी सरकार ने 500 बेड के मेडिकल कॉलेज की नींव रखी है और इसका कार्य भी प्रारंभ हो गया है निश्चित तौर पर इस बात का पूरा लाभ हरिद्वार के साथ.साथ सीमा से जुड़े उत्तर प्रदेश तक के क्षेत्रों को मिलेगा लेकिन सबसे ज्यादा लाभ जगजीतपुर क्षेत्र को मिलेगा। यहां के लोगों को रोजगार मिलेगाएउनका व्यवसाय बढ़ेगा उनको अब इलाज के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा।
आज अटल आयुष्मान योजना के माध्यम से लाखों लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत बड़ी सहायता मिली है ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज अगर किसी ने दिया है तो हमारी भाजपा सरकार ने दिया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रति युवाओं का सहारा कि ऊर्जा भारतीय जनता पार्टी की जीत में बड़े आयाम स्थापित करेंगे।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा पार्षद विपिन शर्मा पार्षद लोकेश पाल राजीव राठी विनय श्रोत्रिय कमल तनेजा शगुन भगत मोहित शर्मा अनिल मिश्रा अशोक मिश्रा विकास आदि उपस्थित रहे।
झबरेडा पिरान कलियर रूडकी व खानपुर विधान सभा का लेखा निरीक्षण 12 को
हरिद्वार 9 फरवरी कुलभूषण जिलाधिकारीध्जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन.2022 के दौरान व्यय प्रेक्षक द्वारा विधान सभा स्तर पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के दैनिक लेखांकन के निरीक्षण के सम्बन्ध में अवगत कराया है कि विधान सभा क्षेत्र 29 झबरेड़ाए 30 पिरान कलियरए 31 रूड़कीए 32 खानपुर के प्रत्याशियों का प्रस्तावित तृतीय लेखांकन निरीक्षण 12 फरवरी को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2ण्00 बजे तक प्रस्तावित है। अब तृतीय लेखांकन निरीक्षण हेतु निरीक्षण स्थल संशोधित करते हुये कलक्ट्रेट भवन स्थित सभागार कक्ष हरिद्वार निर्धारित किया गया है।
नशा मुक्त हरिद्वार का नारा भाजपा के लिए चुनावी रण में चुनौती
हरिद्वार 9 फरवरी (कुलभूषण ) कांग्रेस का नशामुक्त हरिद्वार का नारा भाजपा के लिए अब सिरदर्द बनता जा रहा लगता हैएयही वजह है कि कुछ घण्टों के अन्तराल में ही भाजपा को दो बार पत्रकारों से वार्ता करना पड़ गया। भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा नशामुक्त हरिद्वारा बनाने सम्बन्घी नारा को तीर्थनगरी की गरिमा से खिलवाड़ करार देते हुए कहा कि सतपाल ब्रहमचारी को इस नारा के लिए यहां का युवा और व्यापारी माफ नही करेगा। उन्होने इस कृत्य के लिए सतपाल ब्रहमचारी को अपराधी करार देने में भी कोताही नही बरती। विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जोरो पर हैएचुनाव प्रचार अब प्रत्याशियों के व्यक्तिगत स्तर पर आरोप.प्रत्यारोप पर उतर आया है। दो दिन पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा भाजपा प्रत्याशी द्वारा अपने उपर जानलेवा हमला कराये जाने की आशंका के बाद भाजपा की ओर से महामंत्री विकास तिवारी ने इसे कांग्रेस प्रत्याशी की बौखलाहट करार दिया और आज बुधवार को भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक के मुख्य चुनाव अभिकत्र्ता एवं जिला भाजपा महामंत्री विकास तिवारी एक फिर से पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी पर जमकर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि सतपाल ब्रहमचारी स्वयं के लोगों द्वारा अपने ऊपर हमला करवा सकते है। जिससे कि आरोप भाजपा प्रत्याशी पर लगे और उन्हे सहानुभूति मिल सके। उन्होने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा नशा मुक्त हरिद्वार की बात उछाल कर जो अपराध किया गया हैएवह अक्षम्य है और जनता चुनाव में इसका माकूल जबाव देगी। इस सम्बन्घ में भाजपा प्रतिनिधिमण्डल ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मिलकर उन्हे ज्ञापन सौंपा है।
Recent Comments