Thursday, January 16, 2025
HomeUncategorizedपौड़ी की पांच विधानसभाओं से 5 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त

पौड़ी की पांच विधानसभाओं से 5 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त

पौड़ी, विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 के तहत आज समस्त विधानसभा के नामांकन कक्षों में संबंधित आरओ द्वारा नामांकन पत्रों की भली-भांति जांच की गई। जिसमें पांच विधानसभाओं से 5 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त किए गए। श्रीनगर विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी वीरेंद्र कुमार के प्रस्तावक पूरे ना होने, यमकेश्वर विधानसभा के आम आदमी पार्टी से सुमति देवी का फार्म 26/ एफिडेफिट अपूर्ण, कोटद्वार विधानसभा निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश चंद्र द्वारा प्रपत्र 2 बी में प्रस्तावकों का विवरण अपूर्ण, चौबट्टाखाल विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र सिंह भंडारी द्वारा 10क प्रपत्र में खर्च का विवरण अपूर्ण, पौड़ी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश कुमार द्वारा जाति प्रमाण पत्र व प्रस्तावक पूरे न होने पर नामांकन पत्र निरस्त किया गया तथा लैंसडाउन विधानसभा से एक भी प्रत्याशी का नाम निरस्त नहीं हुआ।

वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा समस्त नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने समस्त आरओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन प्रत्याशियों का नाम निरस्त किया जा रहा है उनका वीडियो ग्राफ के सामने हस्ताक्षर कर रिसीव करवाना सुनिश्चित करें |

 

‘शोर्य के नाम पर वोट, सेना के हितों पर चोट’ पत्रिका का विमोचन : पूर्व सैनिकों के साथ किया मोदी सरकार ने धोखा : प्रवीण डावर

(अशोक पांडेय)

अल्मोड़ा, उत्तराखण्ड़ में अब चुनावी प्रचार जोर पकड़ने लगा है, राज्य के दोनों बड़े दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में पीछे नहीं हैं, शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय में ‘शोर्य के नाम पर वोट, सेना के हितों पर चोट’, पत्रिका का विमोचन के मौके पर प्रेस को संबोधित करते हुए कैप्टन प्रवीण डावर ने कहा कि वर्तमान चुनाव में बीजेपी को कोई भी पूर्व सैनिक वोट नही देगा उन्होंने कहा कि वन रैंक वन पेंशन देने का जो दावा मोदी करते हैं वो सरासर गलत हैं उन्होंने कहा मोदी सरकार ने डेढ़ साल तक इस मुद्दे को लटकाया आज ये लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में चल रहा हैं।पूर्व सैनिक उनको वोट नही देगा जो थोड़ा लाभ जो की सिर्फ 20 प्रतिशत दिया गया हैं बंकी 80 प्रतिशत नही मिल रहा। जो लोग ये समझते हैं की ये लाभ हमे मिल रहा हैं वो गलत हैं। सैनिकों की जो तनख्वाह बड़ी वाह यू पी ऐ वन और टू के समय पर बाद गई थी।ये लोग झूठ बोल रहे हैं आप देख सकते हैं कि एक आज हवलदार रिटायर हुआ और जो पांच साल पहले रिटायर हुआ उनकी पेंशन में 5000 रुपए का अन्तर हैं। पूर्व में हरीश रावत जी के साथ मिल कर मोबाइल कैंटीन खोली थी अब मोदी सरकार ने कैंटीन के समान पर जीएसटी लगा दिया हैं । एक आर्मी पर्सन के लिए कैंटीन सर्विस में बहुत चीजे काम कर दी मोदी सरकार फौजियों के लिए कुछ नही कर रही हैं सिर्फ वोट की राजनीति कर रहे हैं ।एक तरफ बॉर्डर पर चीन आकार बैठ गया हैं। तो आप इस पर कुछ बात तक नहीं रहे हैं।इसे क्या समझा जाए प्रेस वार्ता में आकांक्षा ओला ,राजीव कर्नाटक आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।May be an image of 4 people and people standing

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी वन्दना ने स्ट्रॉग रूम, मतगणना हॉल, मतगणना सामान वितरण, सीसीटीवी सहित निर्धारित स्थानों का लिया जायजा

अल्मोड़ा, जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी वन्दना ने आज भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सम्पादनार्थ जनपद की तीन विधानसभाओं द्वाराहाट, रानीखेत एवं सल्ट विधान सभा हेतु बनाये गये स्ट्रॉग रूम, मतगणना हॉल, मतगणना सामान वितरण, सी0सी0 टी0वी0 सहित निर्धारित स्थानों के लिए बनाये गये प्रवेश व निकासी द्वारों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी लेते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने द्वाराहाट के खोलियाबॉज व विजयपुर मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया और किये जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी सम्बन्धित अधिकारियों से प्राप्त की। जिलाधिकारी ने सभी निर्वाचन कार्यों में लगे अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदान से पूर्व जो भी कार्य किए जाने है उन्हें ससमय पूर्ण कर लिया जाय।
इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में मतदान शत-प्रतिशत हो इस दिशा में स्वीप टीम के माध्यम से जनपद के विधानसभाओं में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधान सभावार बनाये गये जोनल, सैक्टर, एसएफटी और एसएसटी टीमों के अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुसार मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान कोविड-19 की गाइड लाईन का पालन कराना सुनिश्चित किया जाय। इस दौरान तहसीलदार दलीप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी संतोष जेठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments