Saturday, January 11, 2025
HomeNationalनोकिया ने भारत में 5जी उपकरणों का उत्पादन शुरू किया

नोकिया ने भारत में 5जी उपकरणों का उत्पादन शुरू किया

नई दिल्ली। दूरसंचार उपकरण कंपनी नोकिया ने भारत में 5जी उपकरणों का उत्पादन शुरू कर दिया है। कंपनी ने कहा कि इन उपकरणों को उन देशों में भेजा जा रहा है जो अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी को शुरू करने के अग्रिम चरण में हैं। भारत में 5जी सेवाओं की शुरुआत स्पेक्ट्रम की नीलामी पर निर्भर करेगी, क्योंकि दूरसंचार ऑपरेटरों को देश में 5जी सेवा शुरू करने के लिए अनुकूल वायरलेस फ्रीक्वेंसी की जरूरत होगी। नोकिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं भारतीय बाजार के प्रमुख संजय मलिक ने मंगलवार को बयान में कहा, ”हम भारत में सबसे पहले 5जी एनआर का विनिर्माण करने वालों में से हैं। इसके अलावा हमने एममिमो का भी उत्पादन किया है।

यह हमारी नवोन्मेषी विनिर्माण क्षमता तथा सर्वश्रेष्ठ उपकरणों के विनिर्माण के लिए भारत के कौशल और प्रतिभा के प्रति भरोसे को दर्शाता है। इससे हम ऑपरेटरों को 5जी सेवा शुरू करने में मदद कर सकेंगे।” कंपनी ने कहा कि नोकिया ने भारत में सबसे पहले 5जी न्यू रेडियो का विनिर्माण किया है। अब कंपनी नोकिया एयरस्केल मैसिव मल्टीपल इनपुट मल्टीपल आउटपुट (एममिमो) समाधान का उत्पादन कर रही है। बयान में कहा गया है कि नोकिया के चेन्नई कारखाने में नए 5जी मैसिव मिमो उपकरण का विनिर्माण हो रहा है। इन उपकरणों को उन देशों में भेजा जा रहा है जो 5जी नेटवर्क शुरू करने के अग्रिम चरण में हैं।

त्योहारी मांग से नवंबर में यात्री वाहनों की बिक्री चार प्रतिशत बढ़ी : फाडा

शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला जारी, सेंसेक्स, निफ्टी नये रिकॉर्ड स्तर पर

इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2020: मुकेश अंबानी का बड़ा एलान, 2021 के मध्य तक 5जी लॉन्च करेगा रिलायंस जियो

प्रधानमंत्री करेंगे इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन

भारत में स्मार्ट टीवी का उत्पादन बढ़ाएगी शाओमी, जल्द उतारेगी क्यूएलईडी टीवी

सेंसेक्स 347 अंक की तेजी के साथ नई ऊंचाई पर, निफ्टी पहली बार 13,350 के ऊपर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments