Sunday, December 22, 2024
HomeStatesUttarakhandनिशंक ने की गांव गांव घर घर चलो अभियान की शुरुआत

निशंक ने की गांव गांव घर घर चलो अभियान की शुरुआत

हरिद्वार 7 अप्रैल (कुलभूषण ) हरिद्वार लोकसभा सांसद तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार डा रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार को जमालपुर कलां स्थित आशीर्वाद बैंकट हॉल में ओबीसी मोर्चा द्वारा आयोजित सभा बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आम जनमानस के हित में लिए गए निर्णय तथा वर्तमान सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुचाने के लिए गांव गांव चलो घर घर चलो अभियान की शुरुआत करते हुए जनता के बीच जाने का आहवान किया इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीष्वरानंद महाराज ने कहा का जो आज देश विकास की ओर बढ़ रहा है कदम कदम पर विकास की झलक आपको देखने के लिए मिलेगी जहां घंटो घंटो जाम लगे रहते थे वहां आज फोर लाइन सड़कें पूल बड़े.बड़े ब्रिज निर्माण हो गए हैं देहरादून पहुंचने में पहले पूरा पूरा दिन जाम में लग जाया करता था अब एक घंटे से पहले आप अपने वाहन से देहरादून पहुंच सकते हैं यह है उत्तराखंड के विकास की झलक ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने सरकार की योजनाओं को घर.घर तक पहुंचाया है आज बहुत से गरीबों को सिलेंडर बहुत से दुर्लभ व्यक्तियों को पेंशन निशुल्क अनाज योजना के साथ.साथ सरकार द्वारा संचालित अनेकों योजनाओं को घर.घर तक पहुंचाया है इस अवसर पर राम मुनि महाराज भरत लाल जितेंद्र चौरसिया आशुतोष शर्मा आशुतोष चौधरी संदीप गोयल कविंदर सत्यपाल हरेंद्र चौधरी विपिन काका संदीप प्रजापति पवनदीप मोहित वर्मा प्रमोद पाल नाथीराम सैनी आदित्य गिरी मिथुन सहित बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments