देहरादून, प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ को विगत दिवस ब्रिटिश संसद में ‘अंतरराष्ट्रीय भारत गौरव अवॉर्ड’ मिलने पर आज यहां जोगीवाला में उनके सम्मान में एक विशाल साहित्यिक संध्या का आयोजन किया गया |
मिशन 4G प्लस फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम मे प्रसिद्ध कवि पद्मश्री लीलाधर जगूड़ी जी, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) वी.के अहुवालिया जी, शिक्षाविद एवं वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती ईरा कुकरेती जी, संस्कार स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती शैलजा सक्सेना जी, शिक्षाविद श्रीमती कमला पंत जी, संस्कार स्कूल के निदेशक सम्मानिका सिंह, 4G के अध्यक्ष सुभाष भट्ट एवं कई वरिष्ठ सम्मानित साहित्यकारों ने डॉ.निशंक को बधाई दी |
ज्ञात हो कि उत्कृष्ट साहित्य सेवाओं के लिए हिंदी के प्रख्यात साहित्यकार, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, भारत के पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ को भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया।इस सम्मान समारोह में देश- विदेश से विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। जिसमें भारतीय फिल्म निर्देशक श्री मधुर भंडारकर, प्रमुख गायत्री परिवार श्री चिन्मय पांड्या, मेदांता ग्रुप के सीएमडी डॉ. नरेश त्रेहन, जेट एयरवेज श्री अंकित जालान, वैज्ञानिक सर्न जिनेवा, श्रीमती अर्चना शर्मा शामिल थे।
विगत नौ वर्षों में अंतरराष्ट्रीय भारत गौरव पुरस्कार प्रसिद्द हस्तियों को दिया गया जिनमें आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर, फिल्म स्टार श्री मनोज कुमार, नोबेल पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी, विश्व की सबसे प्रभावशाली महिला श्रीमती इंदिरा नूयी, जैन संत पुलक सागर, आचार्य लोकेश मुनि, गूगल के सीईओ श्री.संजय गुप्ता, स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद , एनआरआई श्री शिवा अय्यदुरई, दिवंगत नीरजा भनोट, मोटिवेशनल स्पीकर गौर गोपाल दास, नेटफ्लिक्स फेम सिमा टापरिया शामिल हैं।
लंदन में आयोजित 10वे संस्करण में ब्रिटैन के सांसद श्री वीरेंद्र शर्मा, हाउस ऑफ लॉर्ड्स श्रीमती बैरोनेस संदीप वर्मा, हाउस ऑफ लॉर्ड्स के श्री रामी रेंजर, भी उपस्थित रहे।
डॉ निशंक को सम्मान मिलने पर महर्षि अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के प्रमुख टोनी नाडर, सद्गुरु मधुसूदन साईं जी, स्वामी चिदानंद मुनि के अतिरिक्त कई साहित्यकारों, विश्वविद्यालय के कुलपतियों ने प्रसन्नता प्रकट की ।
Recent Comments