Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowगैर सरकारी संगठनों ने आपदा प्रभावितों के लिए राहत सामाग्री कलेक्शन सेंटर...

गैर सरकारी संगठनों ने आपदा प्रभावितों के लिए राहत सामाग्री कलेक्शन सेंटर किया शुरू

पिथौरागढ़, उत्तराखंड के गैर सरकारी संगठनों के मंच की जिला ईकाई द्वारा आज से गांधी चौक में आपदा प्रभावितों के लिए राहत सामाग्री कलेक्शन सेंटर शुरू कर दिया गया है। पहले दिन नगर के दानदाताओं ने दैनिक उपयोग का सामान सेंटर में जमा किया।
गांधी चौक में नगर के स्वयं सेवकों की मदद से क्लेक्शन सेंटर को आज से प्रारंभ कर दिया गया है। गांधी चौक में शुरू हुए सेंटर में आपदा प्रभावितों के लिए राशन, कपड़े, कंबल, गद्दे ,चादर ,वर्तन ,जूते चप्पल आदि सामान जमा किया जा रहा है। सेंटर से यह अपील की गयी है कि पुराने कपड़े किसी भी दशा में न दिया जाए। बच्चों को पठन पाठन की सामाग्री भी दी जा सकती है।
मंच के जिला संयोजक डा. किशोर पंत ने बताया कि गांधी चौक के अलावा अभिलाषा समिति नियर सनवाल नर्सिंग होम रई, लक्ष्य फाउंडेशन नियर सिटी मार्ट लिंक रोड़, वात्सल्यम् समिति निकट बटर प्लाई पब्लिक स्कूल नियर टकाना में भी सामाग्री जमा की जा सकती है।
मंच के राज्य कोंसिल सदस्य जगत मर्तोलिया ने बताया कि कोई भी दानदाता इन सेंटरों पर नकद धनराशि ना दे। अपनी क्षमता के अनुसार कुछ सामान खरीद कर दे सकते है।
उन्होंने विपदाकाल में जिले के सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक तथा कर्मचारी संगठनों से सहयोग की अपील की, सेंटर के संचालन में हिमालय फाउंडेशन के अध्यक्ष बंसत बल्लभ भट्ट, वात्सल्यम समिति के अध्यक्ष विपल्व भट्ट, सामाजिक कार्यकर्ता मोहित बिष्ट, शुभम नाथ, मोहित उप्रेती, तमन्ना कोठारी, पूर्णिमा थापा, दिशा नाथ, मुकेश लोहिया, खुशमान पार्की, अंकित ज्याला, निशा, निशा नाथ, रंजीत ने किया।
अभियान के संचालन सामाजिक कार्यकर्ता मोहित बिष्ट कर रहे है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments