Saturday, January 4, 2025
HomeTrending Nowवन पट्टों भू माफियाओं की नज़र : भू माफिया ओने पौने दामों...

वन पट्टों भू माफियाओं की नज़र : भू माफिया ओने पौने दामों पर खरीद रहे वन पट्टा भूमि

(जावेद हसन)

देहरादून(डोईवाला), सरकार वन ग्रामों को मालिकाना हक देने का प्रयास कर रही है, पर भू माफिया ऐसी जमीनों पर बाज की तरह नजर गढ़ाए है। ताकि पहले से ही इन जमीनों को ओने पौने दामों पर खरीद बड़ा मुनाफा कमाया जा सके।
डोईवाला के लालतप्पड़ चाँडी प्लांटेशन, टोंगिया, सत्तिवाला में वर्षों पहले भूमिहीन लोगों को वन पट्टे आवंटित किए गए थे, जिस पर भू माफियाओं की बुरी नजर पड़ने लगी है। और यह माफिया इन जमीनों को ओने पौने दामों में खरीद रहे हैं। इसी को लेकर कोंग्रेस सेवा दल व लालतप्पड़ के ग्रामीणों ने डोईवाला तहशील दार को ज्ञापन शोंप इन जमीनों की खरीद फरोख्त पर पाबंदी लगाए जाने की मांग की है।
इस दौरान कोंग्रेस सेवा दल के नेता शंकर सिंह मेहरालू ने कहा कि सरकार ने 1971 में चांडी प्लांटेशन में भूमि हीन लोगों को वन भूमि पर पट्टे आवंटित किए थे, जिसका अब पूरी तरह दुरुपयोग किया जा रहा है। और भू माफिया ओने पौने दामों पर इन जमीनों को खरीद व आवासीय मकान बनाकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। वहीं उन्होंने सरकार से मांग करी कि शीघ्र इन जमीनों की खरीद-फरोख्त पर पूरी तरह पाबंदी लगाई जाए, ताकि इस कृषि भूमि को बचाया जा सके।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments