Wednesday, November 27, 2024
HomeTrending Nowबैंड बाजे के साथ घर में प्रवेश कराया नवजात कन्या का

बैंड बाजे के साथ घर में प्रवेश कराया नवजात कन्या का

हरिद्वार 3 जुलाई (कुलभूषण) तीर्थ नगरी हरिद्वार निवासी  एक परिवार मंें नवजात पुत्री के जन्म लेने पर उसके परिजनो द्वारा बैंड बाजे के साथ नवजात बालिका को घर लाकर समाज के सामने एक उदहारण प्रस्तुत किया है।
निरंजनी अखाडा मायापुर निवासी  रामअवतार षर्मा (80) का संयुक्त परिवार निवास करता है उनके परिवार में उनके पुत्र चार पुत्र पुत्रवधु पौत्र पौत्रवधु एक साथ निवास करते है। रामअवतार षर्मा के पौत्र के यहा विगत दिनो पुत्री का जन्म हुआ जिससे परिवार मंें खुषी का महौल है परिवार ने नवजात कन्या की खुषी को मनाने के लिए उसे नर्सिंग होम से घर लाते समय बैण्ड बाजो के साथ घर में प्रवेष कराया।

रामअवतार षर्मा ऊषा ब्रेको लिमिडेट के हरिद्वार प्लांट के संस्थापक मैनेजर रह चुके है।
परिवार के मुखिया राम अवतार षर्मा ने बताया की यह सौभाग्य की बात है की हमारे परिवार में मेरी पढपौत्री के रूपमें कन्या का जन्म हुआ है। जिसे हम अपने परिवार पर देवी भगवती की कृपा व आर्षीवाद मानते है जिसके चलते हम कन्या को घर में बैण्ड बाजे से साथ लेकर आये है। वही नवजात कन्या के दादा दादी प्रदीप षर्मा गायत्री देवी का कहना है कि घर में कन्या के आने से ष्खुषी व उत्साह का महौल है ।
षर्मा परिवार समाज के ऐसे लोगो के लिए मिसाल है जो कन्या को दूसरे दर्जे से देखते है ऐसे लोगो को ष्इस परिवार से प्रेरणा लेनी चााहिए ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments