Friday, April 26, 2024
HomeStatesUttarakhandनये सूचना आयुक्त विपिन चंद्र घिल्डियाल ने ली पद एवं गोपनीयता की...

नये सूचना आयुक्त विपिन चंद्र घिल्डियाल ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

देहरादून, मुख्य सूचना आयुक्त अनिल चन्द्र पुनेठा ने गुरुवार को सूचना आयुक्त विपिन चंद्र घिल्डियाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
प्रदेश के राज्यपाल ने मुख्य सूचना आयुक्त अनिल चन्द्र पुनेठा को शपथ दिलाने के लिये नामित किया था। इससे पूर्व विपिन चंद्र घिल्डियाल मुख्य आयकर आयुक्त के पद पर देहरादून में तैनात थे। केंद्रीय चुनाव आयोग की सहमति के बाद राज्यपाल ने मुख्य सूचना आयुक्त अनिल चंद्र पुनेठा को नये सूचना आयुक्त विपिन चन्द्र को शपथ दिलाने के निर्देश दिए थे।सूचना आयुक्त विपिन चंद्र ने ली शपथ - Avikal Uttarakhand

नवविवाहिता आरती की संदिग्ध मौत के मामले में सास और मौसा गिरफ्तार

देहरादून, जनपद के रानीपोखरी के भोगपुर में नवविवाहिता आरती की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी सास सहित दो लोग गिरफ्तार किए हैं।
इन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।
रानीपोखरी थानाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राणा ने बताया कि तीन दिन पूर्व रानीपोखरी के भोगपुर में एक नवविवाहिता आरती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी, इसके बाद मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति और देवर को दहेज हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले में सास राजेश्वरी और मौसा चंद्रशेखर को भी अब गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां दोनों को जेल भेजा गया है |

पूछताछ में चंद्रशेखर ने बताया कि शादी से पहले आरती के पति पवन रावत को भारतीय स्टेट बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत बताया गया था। लेकिन शादी तय होने के बाद हकीकत कुछ और निकली।

 

नाबालिग बेटी की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने वाला यूपी के मऊ से गिरफ्तार

पिथौरागढ़, सोशल मीडिया में किशोरी की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपी युवक उत्तर प्रदेश के मऊ जिले का रहने वाला है।

पुलिस के मुताबिक 24 फरवरी को थल क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी। बताया उसकी नाबालिग बेटी के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो अब्दुल्ला नामक व्यक्ति व्हाट्सप ग्रुपों में वायरल कर रहा है।
इससे उसकी और उसकी बेटी छवि धूमिल हो रही है। इस पर पुलिस अधिकारियों ने थानाध्यक्ष हिमांशु पंत के नेतृत्व में टीम गठित की। साइबर सैल की मदद से टीम ने मोहम्मद अब्दुल्ला उर्फ बाबू को उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 54(डी), 509, 384, 67(ए)/67(बी) आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

पुलिस की टीम में साइबर सैल प्रभारी प्रियंका इजराल, एसआई बसंत बल्लभ पंत, कांस्टेबल गोविंद राम, निर्मल विश्वकर्मा, बृजेश नयाल, मनोज कुमार शामिल रहे।

 

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, अब कार की डिमांड कर तोड़ा रिश्ता

देहरादून, पहले प्रेम प्रसंग में जीने मरने का साथ और फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और बाद में शादी के लिए कार की डिमांड कर रिश्ता तोड़ने के आरोपी के खिलाफ राजपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपी पीड़िता की छोटी बहन के साथ मॉडलिंग करता है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

राजपुर थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि सहस्रधारा रोड क्षेत्र निवासी युवती ने तहरीर दी। कहा कि उसकी छोटी बहन मॉडलिंग करती है। उसके साथ शोएब अहमद पुत्र लियाकत अली निवासी सड़क दूधली, जनकपुर, सहारनपुर भी माडलिंग करता है।
पीड़िता की बहन के साथ आरोपी घर आया तो दोनों के बीच जान पहचान हुई। आरोप है कि शोएब ने पीड़िता से 2018 में दोस्ती की। कहा कि वह उसे पसंद करता है शादी करना चाहता है। उसने पीड़िता को अपने परिवार के लोगों से भी मिलाया, आरोप है कि वह 14 दिसंबर 2021 को पीड़िता के घर आया। इस दौरान वह घर में अकेली थी। आरोप है कि रात में पीड़िता के कमरे में आकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता इसके बाद सदमे में आ गई तो वह उसे अपने साथ सहारनपुर लेकर गया।
वहां पीड़िता के भाई, बहन और बहन का पति साथ था। वहां पीड़िता को शादी करने को राजी हुआ। आरोप है कि इसके बाद शोएब और उसके भाई सोहराब ने गाड़ी की डिमांड करते रिश्ता तोड़ दिया। आरोप है कि अब उसे धमकी दी जा रही हैं।
थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी शोएब के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments