Sunday, November 24, 2024
HomeTrending Nowउत्तराखंड़ सीड एंड ऑर्गेनिक प्रोडक्शन बोर्ड की 52वीं प्रबंध कार्यकारिणी परिषद की...

उत्तराखंड़ सीड एंड ऑर्गेनिक प्रोडक्शन बोर्ड की 52वीं प्रबंध कार्यकारिणी परिषद की बैठक में मंत्री गणेश जोशी ने किया प्रतिभाग, कई मुद्दों पर की गई चर्चा

देहरादून, प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में रिंग रोड स्थित किसान भवन में उत्तराखंड सीड एंड ऑर्गेनिक प्रोडक्शन एसोसिएशन की 52वीं प्रबंध कार्यकारिणी परिषद की बैठक आहुत की गई। मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई और एजेन्सी की विगत् 51वीं बैठक में पारित निर्णयों की पुष्टि प्रदान की गई तथा वर्ष 2023-24 में होने अनुमानित आय-व्यय (बजट) एवं एनआईसी द्वारा ऑर्गनिक सर्टीफिकेशन एजेन्सी का ऑनलाईन सॉफ्टवेयर विकसित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी।
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कृषि विभाग सहित समस्त सम्बन्धित विभागों को मिलेट वर्ष 2023 को सफल बनाने के लिये आवश्यक कदम उठाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही किसान भवन की साज-सज्जा, रंग-रोगन के लिये 25 लाख की धनराशि कृषि विभाग को हस्तान्तरित करने के लिए निर्देशित किया। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि बीज किसान की आत्मा होती है,और यह एजेंसी बीज प्रमाणन कार्य करती है। उन्होंने कहा बैठक में सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। मंत्री ने कहा सीड एंड ऑर्गेनिक प्रोडक्शन एसोसिएशन के सभी कर्मचारियों को एसजीएचएस के माध्यम स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। सितारगंज, बाजपुर और गदरपुर में भवन निर्माण के लिए भूमि खरीद के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई, जिसे बोर्ड ने निरस्त कर दिया। मंत्री जोशी ने कहा प्रदेश सरकार किसानों की लाभ पहुंचाने और उनकी आय को दोगुनी करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि सीड्स के होने वाले विकास कार्यों को मंडी परिषद के माध्यम से किया जाएगा।
इस अवसर पर अपर सचिव वित्त अरूणेन्द्र सिंह चौहान, कृषि निदेशक गौरी शंकर, निदेशक बीज एवं जैविक प्रमाणीकरण के0 सी0 पाठक सहित प्रबन्ध कारिणी परिषद् में बीज उत्पादक, विपणन कम्पनियों एवं उपभोक्ता के प्रतिनिधि सदस्य उपस्थित रहे।

 

सामाजिक कार्य एवं शैक्षणिक उन्नयन हेतु राज्यपाल ने प्रदेश की 23 सामाजिक और शैक्षणिक संस्थाओं को प्रदान की आर्थिक सहायता।

देहरादून , राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शुक्रवार को राजभवन में शोध के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 06 शोधार्थियों गवर्नर्स रिसर्च अवॉर्ड से सम्मानित किया। इस दौरान “पथ प्रदर्शक” कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न संस्थानों में अध्ययनरत 49 मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्तियां प्रदान की गयी। इसके अलावा कार्यक्रम में प्रदेशभर की 23 सामाजिक व शैक्षणिक संस्थाओं को आर्थिक सहायता भी प्रदान की गयी।

गवर्नर्स रिसर्च अवॉर्ड के अन्तर्गत उत्कृष्ट शोध करने वाले विभिन्न संस्थानों के 6 शोधार्थियों को सम्मानित किया गया। जिसके तहत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रथम पुरस्कार डॉ0 अचलेश देवरे सहायक प्राध्यापक दून विश्वविद्यालय, द्वितीय पुरस्कार डॉ0 अनिल कुमार, सहायक प्राध्यापक यूपीईएस एवं तृतीय पुरस्कार डॉ0 सुरेन्द्र सिंह, सहायक प्राध्यापक दून विश्वविद्यालय को प्रदान किया गया। इसके अलावा मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान में प्रथम पुरस्कार डॉ0 श्वेता सूरी, जी.बी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी वि.वि पंतनगर, द्वितीय पुरस्कार डॉ0 ऐश्वर्य प्रताप, दून वि.वि एवं तृतीय पुरस्कार डॉ0 राशि मिश्रा सहायक प्राध्यापक दून विवि को प्रदान किया गया।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से नि) की विशेष पहल पर वर्ष 2022 में शुरू किए गए “पथ प्रदर्शक” कार्यक्रम के अन्तर्गत पथ प्रदर्शक-2023 में 49 मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्तियां प्रदान की गई। इस कार्यक्रम के माध्यम से केन्द्र सरकार के राजकीय संस्थानों में अध्ययनरत 11 विद्यार्थियों, राज्य सरकार के संस्थानों में व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत 31 विद्यार्थियों एवं विभिन्न संस्थाओं में पढ़ने वाले 07 अनाथ मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्तियां प्रदान की गई। पथ प्रदर्शक-2023 कार्यक्रम में कुल 49 मेधावी विद्यार्थियों को राज्यपाल द्वारा कुल 20 लाख 25 हजार रूपये की छात्रवृत्ति वितरित की गई।

इसी कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) द्वारा प्रदेश भर के 23 सामाजिक संस्थाओं को सामाजिक कार्य एवं शैक्षणिक उन्नयन हेतु 16 लाख 32 हजार 197 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इस दौरान राज्यपाल ने उत्तरकाशी जनपद में मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में अभिनव कार्य करने वाली सुश्री दीपिका कैंतुरा को 50 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की।

कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने सभी रिसर्च स्कॉलर्स एवं मेधावी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाला समय ज्ञान, विज्ञान एवं अनुसंधान का है। ज्ञान, विज्ञान के बल पर जीवन को सरल और सुगम बनाने के साथ ही विकास और उन्नति को हासिल किया जा सकता है। भारत आज अपने प्रतिभावान शोधार्थियों एवं वैज्ञानिकों के बूते विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर है। भारत देश आज विश्व शक्ति के रूप में स्थापित हो रहा है, जिसमें हमारे शोध एवं अनुसंधान का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि भारत अमृतकाल में प्रवेश कर चुका है और इस अमृतकाल में देश को आगे ले जाने की जिम्मेदारी हमारे युवाओं के कंधों पर है। राज्यपाल ने कहा कि आज की हमारी उपलब्धियां हमारे युवाओं के असीमित उत्साह, ऊँचे हौसलों और दृढ़ संकल्प के बल पर ही हासिल हो रही हैं।

राज्यपाल ने कहा कि मेधावी छात्र अपने अंदर नेतृत्व की भावना पैदा करें एवं अपने प्रयासों से राष्ट्र व समाज के निर्माण में योगदान दें। राज्यपाल ने कार्यक्रम में मौजूद मेधावी छात्रों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उन्हें अध्ययन के दौरान कभी भी अन्य शैक्षणिक संसाधनों की आवश्यकता होगी तो उसे पूरा करने का प्रयास किया जायेगा।

इस दौरान राज्यपाल ने प्रदेश के विभिन्न सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं को उनकी निःस्वार्थ भाव से की जा रही सेवा और जनहित में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। राज्यपाल ने सभी सामाजिक संस्थाओं से अपेक्षा की है कि भविष्य में वे और व्यापक स्तर पर सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।

कार्यक्रम में सचिव श्री राज्यपाल श्री रविनाथ रामन ने ‘गवर्नर्स रिसर्च अवॉर्ड’, “पथ प्रदर्शक” छात्रवृत्ति एवं ‘सामाजिक संस्थाओं’ को दी जाने वाली आर्थिक सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान, जी बी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी वि.वि के कुलपति प्रो0 मनमोहन सिंह चौहान, दून वि.वि की कुलपति प्रो0 सुरेखा डंगवाल, पूर्व कुलपति श्री देव सुमन वि.वि प्रो0 पी.पी.ध्यानी, उप सचिव श्री एन. के. पोखरियाल, अनुसचिव श्री गजेन्द्र नौटियाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वित्त नियंत्रक डॉ0 तृप्ति श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

 

” बौद्धिक व मानसिक क्षमताओं को विकसित करते हैं बाल शोध मेले”- किशोर उपाध्याय

चम्बा, बौद्धिक और मानसिक क्षमताओं को विकसित करतें हैं बाल शोध मेले । इससे छात्र छात्राओं में जिज्ञासु प्रवृत्ति के साथ ही प्रश्न पूछने की आदतें बढ़ती हैं उक्त बात विकास खंड चम्बा के राजकीय जूनियर हाईस्कूल खंडकरी में आयोजित बाल शोध मेले में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रिय विधायक किशोर उपाध्याय ने शिक्षकों, अभिभावकों एवं छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कही ।बाल शोध मेला कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रिय विधायक किशोर उपाध्याय एवं नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती, चम्बा ब्लाक प्रमुख श्रीमती शिवानी विष्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जूनियर हाईस्कूल खंडकरी, प्राथमिक विद्यालय खंडकरी, प्राथमिक विद्यालय थानबेमर के बच्चों ने बाल शोध में अनेक विषयों पर चर्चा करते हुए अवलोकन कर्ताओं को जानकारी दी, जूनियर हाईस्कूल खंडकरी एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक कुशमीरदयाल पठोई, सहायक अध्यापिका श्रीमती विजयलक्ष्मी डबराल श्रीमती शीला डबराल ने सभी अतिथियों का बैज अलंकरण, माल्यार्पण ,शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रधानाध्यापक कुशमीर दयाल पठोई ने विद्यालय प्रगति आख्या प्रस्तुत की, वहीं सहायक शिक्षिका श्रीमती विजयलक्ष्मी डबराल ने अभिनंदन पत्र व मांग पत्र मुख्य अतिथि को सौंपा । बाल शोध मेला में छात्र छात्राओं ने गणेश वंदना, स्वागत गीत, गढ़वाली लोकगीतों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांधा। समारोह में नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती, प्रमुख श्रीमती शिवानी विष्ट, राजकीय इंटर कालेज खंडकरी के प्रधानाचार्य डा अम्बरीष चमोली, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय नेता राजेन्द्र प्रसाद बहुगुणा, एस डी आर्य हाई स्कूल तुंगोली, अम्बिका प्रसाद ममगांई टिंगरी ने भी सम्बोधित किया। बाल शोध मेला कार्यक्रम का संचालन श्रीमती विजयलक्ष्मी डबराल व शिक्षक मंगत सिंह नेगी ने संयुक्त रूप से किया, विद्यालय में कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले तथा पूर्व में अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत बाल शोध स्टाल को खूब सराहा गया, साथ ही अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की स्वयं सेविका को सहयोग के लिए बधाई दी गई। इंटर कालेज खंडकरी के शिक्षक आर. के . सेमवाल को सम्मानित किया गया, इस अवसर पर समाजसेवी दिनेश प्रसाद उनियाल, पूर्व प्रधान रमेश उनियाल, राकेश उनियाल, पूर्व शिक्षक देवराज भट्ट, प्रधान श्रीमती पिंकी उनियाल, शिक्षक मंगत सिंह नेगी, राजेन्द्र सिंह चौहान, श्रीमती सीमा पंवार, श्रीमती सीमा डोभाल, नंदलाल डबराल, ओम प्रकाश चमोली, ए.एन.एम श्रीमती इंदिरा कोठारी , सामाजिक कार्यकर्ता मानवेन्द्र सिंह विष्ट,सहित सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments