देहरादून। देश की सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई 2023 में एलन देहरादून से उत्तराखण्ड के सर्वश्रेष्ठ एवं सर्वाधिक परिणाम आए हैं।
*उल्लेखनीय है कि ऐलन देहरादून से हर तीसरे विधार्थी का चयन जेईई एडवांस्ड के लिये हुआ तथा नीट मैं कुल 429 विधार्थियों का चयन हुआ है।
सफ़ल रहे विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय सर्वे ऑफ़ इंडिया के हाथीबाड़कला ऑडिटोरियम में किया गया। समारोह में जेईई और नीट में श्रेष्ठ विद्यार्थियों का अभिभावकों एवं शिक्षकों ने अभिनंदन किया।
कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि डॉ. आशीष जैन फैकल्टी एम्स ऋषिकेश एवम् श्री सदानंद वाणी, रीजनल हेड ऐलन, विशिष्ठ अथिति श्री अमित शर्मा, चेयरमैन हिंदुस्तान न्यूज़ नेटवर्क उपस्थित थे। इस मौक़े मुख्य वक्ता कोटा से एलन के वाईस प्रेसिडेंट श्री विजय सोनी एवं देहरादून के सेंटर हेड गिरीश गौड़ थे।
ऐलन देहरादून की सभी फैकल्टी भी मौजूद थे। समारोह में नीट परीक्षा में ऐलन टॉपर दर्शन मल्होत्रा, उत्तराखण्ड स्टेट टॉपर 10th, ICSE आदि गुप्ता, 10th, CBSE टॉपर विनायक शर्मा एवम् इंटरनेशनल लिंग्वेस्टिक ओलंपियाड मैं उत्तराखण्ड से प्रथम बार सेलेक्ट होकर इतिहास रचने वाली छात्रा सौम्या गोयल उपस्थित थे।
जेईई (एडवांस्ड) टॉपर क्रिश कालरा को 21 हज़ार का नक़द पुरस्कार दिया गया।
सभी सफ़ल विद्यार्थियों को सिल्वर मैडल, प्रशस्ति पत्र एवं उपहारों के माध्यम से सम्मानित किया गया।
सभी आमंत्रित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने एलन देहरादून द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
Recent Comments