Tuesday, September 17, 2024
HomeStatesUttarakhandपुलिस की गिरफ्त में नटवरलाल : आदमी एक आधार कार्ड 10, पैन...

पुलिस की गिरफ्त में नटवरलाल : आदमी एक आधार कार्ड 10, पैन कार्ड 03 और 4 ड्राइविंग लाइसेंस

देहरादून, उत्तराखंड़ पुलिस ने एक ऐसे नटवर लाल को दबोचा है जिसके पास से चोरी की गाड़ियों के साथ-साथ एक ही नाम के कई आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस भी मिले हैं। वाहन चैंकिग के दौरान यह नटवर लाल पुलिस के शिकंजे में आया, मिली जानकारी के मुताबिक डोईवाला पुलिस की ओर से थाना क्षेत्र में वाहन चैंकिग के दौरान एक बुलैट मोटर साईकिल, जिसकी आगे की नम्बर प्लेट टूटी हुई थी, को संदिग्ध प्रतीत होने पर चैकिंग हेतु रोककर वाहन चालक से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा अपना नाम आदित्य जोशी पुत्र शिवदत्त जोशी निवासी अठूरवाला जॉलीग्रांट डोईवाला बताया गया।
उक्त मोटरसाइकिल रॉयल इनफील्ड 350 क्लासिक की पंजीकरण संख्या को आनलाइन चैक करने पर वाहन के इंजन व चेसिस संख्या में भिन्नता मिली, जिसके सम्बन्ध में पूछताछ करने पर चालक द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा मोबाइल एप से एक वाहन बुलेट का नंबर यू0के0-07-एफडी-8971 की जानकारी कर उक्त नंबर की नम्बर प्लेट बनाकर अपनी मोटर साईकल पर लगायी गयी है।
इसके बाद उक्त व्यक्ति के गलत कार्यों में संलिप्त होने की आशंका के दृष्टिगत उसे चौकी लाकर उससे सख्ती से पूछताछ की गयी तो उक्त व्यक्ति ने बताया कि मेरा असली नाम ललित दुग्ताल पुत्र स्व भगत सिंह निवासी धारचूला पिथौरागढ़ है तथा अधिकांश लोग मुझे आदित्य के नाम से भी जानते है। पुलिस के अनुसार उसने बताया मेरे द्वारा फर्जी आईडी बनाकर अलग-अलग बैंकों से लोन प्राप्त कर मोटरसाइकिल, स्कूटी व कई महंगे मोबाइल खरीदे गये हैं, जिन्हें मैं बाद में सस्ते दामो पर दूसरे व्यक्तियों को बेच देता हूँ तथा आज भी मैं यह मोटर साइकिल किसी अन्य व्यक्ति को बेचने जा रहा था।
बरामद मोटर साइकिल के सम्बन्ध में जानकारी करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह मोटर साइकिल भी मेरे द्वारा रक्षित द्विवेदी पुत्र श्री गणेश चंद्र द्विवेदी निवासी बामनगांव तहसील मुनस्यारी जिला पिथौरागढ़ के नाम से फर्जी आईडी बनाकर बैंक से लोन निकाल कर ली गई है।
मेरे द्वारा पूर्व में भी फर्जी आई0डी0 पर टिहरी गढ़वाल तथा देहरादून से कई वाहन (कार व मोटरसाइकिल) तथा मोबाइल फोन फाइनेंस कराये गये थे, जिन्हें मैने अन्य लोगों को सस्ते में बेच दिया था।
अभियुक्त के पास से बरामद बैग की तलाशी लेने पर उसमें से एक एप्पल फोन एक हार्ड डिस्क, भिन्न भिन्न नामों से विभिन्न आईडी जिन पर अधिकांश आईडी पर अभियुक्त की एक ही फोटो लगी हुई थी, बरामद की गयी।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा जनपद टिहरी गढवाल व देहरादून से फर्जी पासपोर्ट, असम से फर्जी पैन कार्ड बनवाना तथा गोवा में फर्जी तरीके से किसी अन्य नाम से होटल मैनेजमेन्ट का कोर्स किया जाना प्रकाश में आया।
इसके अतिरिक्त अभियुक्त द्वारा बैंक से फर्जी लोन प्राप्त कर कुल 08 वाहनो को अलग-अलग नाम से फाइनेंस करवाने की जानकारी प्राप्त हुई है।
अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस द्वारा फर्जी आईडी पर फाइनेंस करायी गयी (1) आई-20 कार यूके-09- बी-8691 (2) बुलेट मोटरसाइकिल 350 क्लासिक रंग काला यूके-14-जी-8367 (3) मोटरसाइकिल आर-15 यामाहा यूके-14-एच-0598(4) बुलेट मोटर साईकिल यूके-07-एफडी-8971 को बरामद किया गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :
ललित दुग्ताल उर्फ आदित्य पुत्र स्व0 भगत सिह निवासी- ग्राम निगाल पानी दुग्तु थाना व तहसील धारचूला जिला पिथौरागढ उम्र – 29 वर्ष हाल पता- शहीद द्वार अठूरवाला जौलीग्रान्ट डोईवाला देहरादून, वहीं गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध जनपद टिहरी गढ़वाल में भी धोखाधडी के अभियोग पंजीकृत है, जिसमें टिहरी पुलिस द्वारा अभियुक्त पर 5000/-रू0 का ईनाम घोषित किया गया है।

बरामद वाहन :
(1) आई-20 कार: यूके-09-बी-8691
(2) बुलेट मोटरसाइकिल 350 क्लासिक रंग काला यूके-14-जी-8367
(3) मोटरसाइकिल आर-15 यामाहा यूके-14-एच-0598
(4) बुलेट मोटर साईकिल यूके-07-एफडी-8971

बरामदगी फर्जी अभिलेख :
आधार कार्ड- 10 ( आदित्य सिंह, आदित्य उपाध्याय, यशवंत सिंह, ललित जोशी, रक्षित द्विवेदी के नाम के ) तीन पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, चार ड्राईविंग लाइसेन्स
दो एटीएम कार्ड और चार मार्कशीट

पुलिस टीम :
देवेन्द्र चौहान, प्रभारी निरीक्षक डोईवाला, व0उ0नि0 राकेश शाह, उ0नि0 सुमित चौधरी, कांस्टेबल सुनित कुमार, सचिन राणा एवं मनोज (SOG देहात)

 

प्रदेश डेंगू की चपेट, कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर जारी किया पोस्टर

देहरादून, राज्य में डेंगू के बढ़ते प्रकोप से सरकारी अस्पतालों के साथ साथ निजी अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, हालत यह है कि स्‍वास्‍थ्‍य सचिव को भी अस्पतालों में समुचित स्‍वास्‍थ्‍य व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को डांट लगानी पड़ी, राज्य में लोगों की जिंदगी छीन रही, डेंगू महामारी को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि जिस समय प्रदेश को मुख्यमंत्री की जरूरत है उस समय ही मुख्यमंत्री अपने प्रदेश से “लापता” हैं।
कांग्रेस ने राजधानी में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर “दून का गुनहगार कौन ?” अभियान के तहत किए गए सर्वे का डाटा मीडिया के साथ साझा करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिल्ली के तरह लगने वालों फेरों को लेकर “सीएम धामी लापता पोस्टर” भी जारी किया है। उत्तराखंड इन दिनों डेंगू के डंक से बेहाल और राज्य के लगभग सभी जिलों में डेंगू नामक महामारी फैल चुकी है। प्रदेश की राजधानी देहरादून सहित हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, उधमसिंहनगर, चमोली जिले पहले से ही डेंगू के प्रकोप से जूझ रहे हैं । अब अल्मोड़ा, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जैसे पर्वतीय जिले में भी डेंगू ने दस्तक दे दी है। स्थिति यह है कि अभी तक 1300 से अधिक डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि सरकारी आंकड़ों के अनुसार 14 मरीजों की मौत हो चुकी है। राजधानी दून में डेंगू के कहर का आलम यह है कि यहां प्रतिदिन 50 से अधिक डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि पूरा प्रदेश जहां एक ओर डेंगू महामारी से जूझ रहा है तो प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश को रामभरोसे छोड़कर देश की राजधानी दिल्ली के चक्कर लगाने में मशगूल हैं। ऐसे में कांग्रेस ने राज्य सरकार को डेंगू मामले पर घेरना शुरू कर दिया है।

कांग्रेस का आरोप है कि एक तरफ तो राज्य में डेंगू से लोग बेहाल है, ऐसे में लोगों को राहत देने वाला उनका जनप्रतिनिधि पूरे ही परिदृश्य से गायब हैं। जिससे साफ है कि धामी सरकार डेंगू के मामलों को लेकर सजग नहीं हैं। लोग महामारी से मर रहे हैं। लेकिन मुख्यमंत्री को किसी न किसी बहाने से दिल्ली की परिक्रमा से फुर्सत नहीं है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि “प्रदेश में डेंगू जैसे कईं गंभीर मुद्दे चल रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री धामी इस पर कोई भी उचित कदम नहीं उठा रहे हैं। जिसे देखकर लग रहा है जैसे प्रदेश के सीएम लापता हो गए हैं। कांग्रेस ने कहा सीएम धामी का ध्यान चुनावी रैलियों और दिल्ली भ्रमण पर है। जिसके कारण वे राज्य पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रदेश सरकार को चुभने वाला पोस्टर भी जारी किया गया है। जिसकी लोगों के भी खूब चर्चा हो रही |

 

ढोलीगांव में मुख्यमंत्री का मनाया जन्मदिन, पौधरोपण कर की दीर्घायु की कामना

‘सीएम के जन्मदिन के अवसर पर ग्राम वासियों ने किया पौधारोपण मुख्यमंत्री के लंबी उम्र की कामना’

(चन्दन सिंह बिष्ट)

ढोलीगांव :ओखलकांडा, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढोलीगांव ओखलकांडा में मंडल उपाध्यक्ष किसान मोर्चा ओखलकांडा ने स्थानीय लोगों के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधरोपण अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न प्रजाति के पौधे औषधीय, फलदार पौधे रोपे गए। मंडल उपाध्यक्ष मदन जोशी ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड को 2025 तक हर क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने की दिशा में युवा सीएम धामी दृढ़ संकल्पित हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को राज्य को उस दिशा में अग्रसर करने के लिए भी बधाई दी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर मंडल उपाध्यक्ष किसान मोर्चा ओखलकांडा मदन जोशी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधरोपण अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न प्रजाति के पौधे औषधीय फलदार पौधे रोपे गए। साथ ही से मुख्यमंत्री धामी के दीघार्यु होने की कामना भी की। राज्य को सही दिशा में अग्रसर करने के लिए भी बधाई दी।

पौधों के संरक्षण का लिया संकल्प :

भास्करानन्द पाण्डेय एवं कौस्तुभान्द पाण्डेय एवं भानुप्रताप पांडे व कमल जोशी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्म दिवस पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी संपूर्ण सुरक्षा तब तक करनी चाहिए जब तक वह एक वृक्ष के रूप में छायादार और फलदार हो जाए। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिन पर लगाए गए पौधों के संरक्षण करने का संकल्प लिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments