Friday, January 24, 2025
HomeTrending Nowभारती श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सम्पन्न

भारती श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सम्पन्न

अशोक पाण्डे बने राष्ट्रीय अध्यक्ष, मांग न मांगने पर बिहार सरकार के खिलाफ होगा धरना प्रदर्शन

हरिद्वार( कुलभूषण )। भारती पत्रकार संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पत्रकार हितों से जुड़े कई महव्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लिए गये। बैठक में लिए गये निर्णयों को संघ की राष्ट्रीय सम्मेलन में होने वाली बैठक में देशभर लागू करने की रणनीति पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की भी घोषणा की गयी। वरिष्ठ पत्रकार अशोक पाण्डे को संघ का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया।
शनिवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पाण्डे ने बताया कि देशभर के पत्रकारों के लिए सबसे अहम पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने के लिए सरकार से मांग की गयी साथ ही पत्रकारों के लिए आंध्र प्रदेश की तर्ज पर स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू करने के सम्बंध में एक पत्र देश के गृह मंत्री को भी भेजा गया है। उन्होंने बताया कि आज के दौर में बिहार, झारखण्ड और छत्तीसगढ़ पत्रकारों के लिए सबसे कठिन राज्य में जहां हमेशा पत्रकारों की जान खतरे में रहती है। गत दिवस बिहार में हुई पत्रकार की हत्या पर गहरा रोष जताते हुए श्री पाण्डे ने कहा कि संघ शीघ्र ही इस सम्बंध में बिहार के सीएम नीतिश कुमार से मिलकर पत्रकार के परिवार को 25 लाख की आर्थिक सुरक्षा देने तथा अपराधियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की मांग करेगा। उन्होंने बताया कि इस समबंध में त्वरीत कार्यवाही न होने पर संघ बिहार सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी करेगा। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की तरह पत्रकार सुरक्षा कानून व आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा पत्रकारों से आशिंक योगदान के आधार पर 5 लाख की स्वास्थ्य बीमा योजना भी पूरे देश में लागू करने की मांग को लेकर देश के सूचना मंत्री से वार्ता की जायेगी। श्री पाण्डे ने पत्रकार हितों के लिए सभी पत्रकार यूनियन को आपसी मतभेद भुलाकर एक मंच पर आने का आह्वान किया। श्री पाण्डे ने कहा कि युवा पत्रकारों को पढ़ने-लिखने का कार्य करते रहना चाहिए क्योंकि युवा पत्रकार ही भविष्य में देश को बचाने और चलाने का काम करेंगे। संघ का राष्ट्रीय अधिवेशन 13 अक्टूबर को बैंगलोर में होगा जिसमें कनार्टक के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। आज की बैठक में वरिष्ठ पत्रकार अशोक पाण्डे को राष्ट्रीय अध्यक्ष, आर. चन्द्रिका, राघवेन्द्र मिश्रा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, शाहनवाज हसन, गिरधर शर्मा, डा. नवीन आनंद जोशी व छत्तीसगढ़ से नीलिमा चौबे को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments