Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandजनहित में समर्पित है महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट: स्वामी सुरेशानन्द

जनहित में समर्पित है महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट: स्वामी सुरेशानन्द

हरिद्वार 6 सितम्बर (कुलभूषण )उत्तरी हरिद्वार स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट द्वारा संचालित अग्रवाल भवन भूपतवाला के प्रांगण में नवनिर्मित भवन का लोकार्पण संस्था के संरक्षक मुकंद हरि महाराज (मुकंदी लाल गोयल) ने किया।
लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए स्वामी सुरेशानन्द महाराज ने कहा कि महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट सदैव जनहित के कार्यों में अग्रणीय भूमिका निर्वहन करता है। तीर्थयात्रियों को आवास भोजन की सुविधा हो अथवा क्षेत्र के बच्चों को शिक्षण सामग्री ड्रेस व भोजन की सुविधा भी संस्था द्वारा उपलब्ध करायी जाती है।
संरक्षक मुकुंद हरि महाराज (मुकंदी लाल गोयल) ने ट्रस्ट के समस्त ट्रस्टियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मानव सेवा ही माधव सेवा है इसी सूक्ति को चरितार्थ करते हुए महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट भूपतवाला हरिद्वार कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के द्वारा समय-समय पर स्कूलों, चिकित्सालयांे एवं जरूरतमंद लोगों को मदद दी जाती है यहां पर चलने वाला नियमित अन्न क्षेत्र सेवा का अनुपम उदाहरण पेश कर रहा है इसके लिए समस्त ट्रस्टीजन एवं दानदाता साधुवाद के पात्र हैं।

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने अपने संबोधन में कहा कि महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट तीर्थनगरी हरिद्वार की एक अग्रणीय संस्था है जो जन कल्याण के कार्यों में सेवा के नये आयाम स्थापित कर रही है।
भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि महाराज अग्रेसन सेवा सदन ट्रस्ट ने हरिद्वार में कोरोना काल में असहाय, वंचित, विप्रवर, छात्रों व मजदूर वर्ग की अपार सेवा करने का कार्य संस्था ने किया। संस्था द्वारा निरन्तर शिक्षण संस्थानों में सहयोग व अन्न क्षेत्र की परम्परा को चलाया जा रहा है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष जयपाल जैन ने कहा कि ट्रस्टियों व दानदाताओं के सहयोग से संस्था ने नये भवन का निर्माण किया है जिससे तीर्थयात्रियों व स्थानीय जनों को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में संतजनों का महामंत्री भगवान दास गोयल वित्त सचिव अनिल गोयल चेयरमैन ईश्वर चंद गोयल ओपी गोयल, प्रबंधक रविप्रकाश मिश्रा समेत ट्रस्टियों ने प्रतीक चिन्ह व पगड़ी पहनाकर सम्मान किया।

कार्यक्रम में ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष दिलीप गुप्ता ईश्वर चंद बंसल भगवान दास गोयल राज कुमार गोयल अनिल गोयल मेघराज लक्ष्मी त्रिपाठी प्रदीप गुप्ता अमित गुप्ता नीरज शर्मा दिनेश शर्मा राघव ठाकुर रूपेश शर्मा सूर्यकान्त शर्मा सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे।

शिक्षा से ही राष्ट्र निर्माण होता है :सुनील कुमार

हरिद्वार 6 सितम्बर (कुलभूषण) राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति हरिद्वार द्वारा शिक्षक दिवस पर वेबिनार का आयोजन किया गयाद्य वेबीनार की अध्यक्षता करते हुये ई मधुसूदन आर्य ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माण में भागीदार होते है और वे देश की संस्कृति को संरक्षण भी प्रदान करते है। राजीव राय ने सभी आगंतुकों का अभिवादन किया द्य
उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार की कुलपति प्रो देवी प्रसाद त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि बतौर कहा कि माता प्रथम गुरु है क्योंकि जितना माता अपनी संतान को प्रेम करती है और उसकी हितैषी होती है उतना अन्य कोई नहीं होता है। संतानों को भी माता से सर्वाधिक शिक्षा मिलती है। इस कारण माता प्रथम गुरु है। प्राचीन काल में गुरु और शिष्य के संबंधों का आधार था गुरु का ज्ञान मौलिकता और नैतिक बल उनका शिष्यों के प्रति स्नेह भाव तथा ज्ञान बांटने का नि स्वार्थ भाव शिक्षक में होती थी गुरु के प्रति पूर्ण श्रद्धा गुरु की क्षमता में पूर्ण विश्वास तथा गुरु के प्रति पूर्ण समर्पण एवं आज्ञाकारिताण् अनुशासन शिष्य का सबसे महत्वपूर्ण गुण माना गया हैद्य
गुरुकुल काँगड़ी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ सुनील कुमार ने अति विशिष्ट अतिथि बतौर कहा कि शिक्षा से ही राष्ट्र का निर्माण होता है विकास होता है हमारा देश कभी विश्व गुरु था सभी विद्याओं में अग्रणी विश्व के अन्य देशों से विद्यार्थी हमारे विख्यात गुरुकुलों तक्षशिला नालंदा विक्रमशिला आदि में विद्यार्जन करने आते थेद्य गुरुकुल में वैदिक कल्चर को बचाकर रखा हुआ हैद्य शिक्षक का छात्र जीवन में अधिक महत्व है। शिक्षक छात्र जीवन में वह व्यक्ति होता हैए जो उन्हें अच्छी शिक्षा के साथ बहुत सी अन्य महत्वपूर्ण चीजों को सिखाता है।
गुरुकुल के दर्शन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो सोहनपाल सिंह आर्य ने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य पशु के समान है। शिक्षा न सिर्फ मनुष्य को मानव धर्म का बोध कराती है बल्कि शिक्षा से सामाजिक कुरीतियों का नाश भी होता है।
राष्ट्रीय महामंत्री एस0आर0 गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि महर्षि दयानन्द सरस्वती द्वारा बनाये गये आर्य समाज के दस नियमों के अन्तर्गत विस्तृत कार्य कर रही है जिसमें नियम 06 के अन्तर्गत आने वाले नियम संसार का उपकार करना आर्य समाज का मुख्य उद्देश्य है।

इस अवसर पर पतंजली विश्वविद्यालय के प्रति उपकुलपति प्रो महावीर अग्रवाल उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो देवी प्रसाद त्रिपाठीए डा सुनील कुमार कुलसचिवए गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय हरिद्वार प्रो सोहनपाल सिंह आर्य डा अशोक कुमार आर्य ;अमरोहाद्ध डा वीणा आर्य ;अमरोहाद्ध डा चन्द्र मोहन कंसल डा मनमोहन आर्य ;हापुडद्ध डा सीमा गुप्ता ;सहारनपुरद्ध डा मनीषा दीक्षित ;ऋषिकुल आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज हरिद्वारद्ध डॉ मोना शर्मा ;एस एम जे एन हरिद्वारद्ध साधना रावत कंडारी पूनम मित्तल;पानीपतद्ध प्रीति जोशी ;पौढ़ी गढ़वालद्ध डा ईरा गुप्ता लीना शर्मा भावना ;ऋषिकेशद्ध वर्षा डा आकाश अग्रवाल भावना वर्षा ;ऋषिकेशद्ध डॉ वीरेंद्र गुप्ता आदि को शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान व कार्यों के लिए सम्मानित किया गया ।
वेबिनार में अंकुर गोयल रेखा नेगी विकास जैन डा अतर सिंह एडवोकेट गोपाल शर्मा राममेहर सिंह एस एन शर्मा पंकज कौशिक हेमन्त सिंह नेगी शोभा शर्मा वेद प्रचारक शैलेश मुनि आदि उपस्थित रहे।

शत प्रतिशत कॉलेज में उपस्थित रहने वाली छात्रा को किया सम्मानित

हरिद्वार 6 सितम्बर (कुलभूषण ) दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर की छात्रा तनीषा खिल्लन ने विद्यार्थियो के लिए एक मिसाल कायम की है उसने शत प्रतिशत उपस्थिति का रिकॉर्ड बनाया हैं पिछले 14 साल के अपने स्कूल की पढ़ाई के दौरान उसने एक भी दिन छुट्टी नहीं ली और 14 साल तक लगातार स्कूल खुलने पर अपनी उपस्थिति दर्ज कीण्इसके लिए उसे स्कूल द्वारा पुरस्कृत किया गया
वह उन बच्चों के लिए मिसाल है जो छोटी.छोटी बात पर स्कूल जाने से आनाकानी करने लगते है तनीषा खिल्लन ने अपने 14 साल के स्कूली पढ़ाई में एक भी छुट्टी नहीं लीण् पढ़ाई में होशियार तनीषा को दसवीं कक्षा में 96 प्रतिशत अंक और 12वीं कक्षा में 95ण्6 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं उसकी बहन भी बहुत मेहनती है और आर्किटेक्ट की पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया में है तनीषा के पिता जसपाल खिल्लन पंजाब नेशनल बैंक सिडकुल शाखा में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर तैनात हैं जसपाल खिल्लन बताते हैं कि तनीषा बहुत मेहनती है और वह बीमारी में भी स्कूल जाती थी और स्कूल जाने के लिए वह परिवार के किसी भी समारोह में शामिल नहीं होती क्योंकि उसका स्कूल के प्रति लगाव है और वे एक भी छुट्टी नहीं करके ही इस मुकाम तक पहुंची हैण्
तनीषा अपने माता.पिता दोनों को अपना आदर्श मानती है उनकी मां मीनू का कहना है कि उन्होंने अपनी दोनों बेटियों को अनुशासित आदर्श नियमित और संयमित जीवन की प्रेरणा देने का हमेशा प्रयास किया है और जिस पर उनकी दोनों बेटियां खरी उतरी है तनीषा की इस कामयाबी पर दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर के प्रधानाचार्य डॉ अनुपम जग्गा ने उसे और उनके परिवार को बधाई दी है और कहा कि छात्र छात्राएं तनीषा से प्रेरणा लें

फोटो न04

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments