Monday, January 27, 2025
HomeStatesUttarakhandदेहरादून : नशा मुक्ति केन्द्र से चार युवतियां भागी, पुलिस तलाश में...

देहरादून : नशा मुक्ति केन्द्र से चार युवतियां भागी, पुलिस तलाश में जुटी

देहरादून, क्लेमेन्टटाउन के टर्नर रोड़ में स्थित नशा मुक्ति केंद्र से चार युवतियां के भागने की खबर है, उक्त चारों युवतियां बाहर से गेट का ताला लगाकर भाग गईं। इससे पूर्व भी इस इलाके से पिछले सप्ताह एक नशा मुक्ति केंद्र से आठ युवक भाग गए थे। पुलिस ने युवतियों की तलाश शुरू कर दी है। देर रात तक किसी के घर पहुंचने की सूचना नहीं है,

क्लेमेंटटाउन एसओ धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि प्रकृति विहार, टर्नर रोड पर वॉक एंड विन साबर लिविंग होम एंड काउंसिलिंग सेंटर (नशा मुक्ति केंद्र) है। यहां पांच युवतियां भर्ती थीं। इनमें से चार गुरुवार शाम वार्डन को चकमा देकर भाग निकलीं, सात बजे पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर उनकी तलाश शुरू की। युवतियों के परिजनों से भी संपर्क किया गया, हालांकि रात नौ बजे तक व अपने घर नहीं पहुंची थीं। इन सभी को फरवरी में भर्ती कराया गया था।

पुलिस के मुताबिक वार्डन गुरुवार देर शाम एक लड़की से बात कर उसकी काउंसिलिंग कर रही थीं। इसी दौरान अन्य चारों युवतियां चुपके से बाहर निकल गईं। उन्होंने पहले केंद्र के गेट का ताला लगाया जिससे वार्डन बाहर न आने पाए और वहां से वे आसानी निकल सके |

इसके बाद गेट कूदकर चंपत हो गईं। बता दें कि इससे पहले क्षेत्र के एक अन्य नशा मुक्ति केंद्र से आठ युवक फरार हो गए थे। इनमें से सात अगले दिन अपने घर पहुंच गए थे, जबकि एक तीन दिन बाद अपने घर पहुंचा था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments