Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowनरेश बंसल ने किया आदेश चौहान के कार्यालय का उद्घाटन

नरेश बंसल ने किया आदेश चौहान के कार्यालय का उद्घाटन

हरिद्वार 28 जनवरी  ( कुलभूषण) शुक्रवार को विधानसभा रानीपुर से भाजपा प्रत्याशी विधायक आदेश  चौहान के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने किया । इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने इस चुनाव में नारा दिया है  किया है करती है करेगी सिर्फ भाजपाष् ये ही सत्य भी है। जिस प्रकार से केंद्र की मोदी सरकार व राज्य की धामी सरकार ने जनता से जुड़े सैंकड़ो ऐसे मुद्दे जो लंबे समय से लंबित थे उनको पूरा करने का काम किया है। हमने सैनिकों की लंबे समय से चली आ रही मांगे वन रैंक वन पेंशन को पूरा किया। घर घर उज्ज्वला गैस पहुंचाने के काम किया तो पर्यटन को बढ़ाने के लिए ऑल वेदर  रोड  ऋषिकेश से कर्णपयाग तक रेल लाइन और दिल्ली से हरिद्वार व हरिद्वार से देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग का उच्चीकरण करने का काम किया है। हम इन कामों को ले करके जनता के बीच मे जायँगे।
भगवान श्री राम के मंदिर के निर्माण से लेकर बनारस हो या केदारनाथ या हरकीपैडी सभी का सौन्दर्यकरण या पुनरजीर्णोद्धार ये सारे काम भाजपा सरकारों के रहते पूरे हुए हैं।
विधायक आदेश चौहान ने कहा कि हमने पूरी विधानसभा में उच्च श्रेणी की बिजली पानी व सड़क व्यव्स्था को पूरा किया है। हमने अपनी विधानसभा के साथ साथ आस पास के क्षेत्र को स्वास्थ लाभ देने वाला जगजीतपुर में मेडिकल कॉलेज दिया है। हमने पुरी विधानसभा के स्कूलों में जहां बैठने तक कि व्यवस्था नही थी उसे शत प्रतिशत पूरा किया है। हमने  बहादराबाद व ज्वालापुर के स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्रों का उच्चीकरण किया है। कोरोना काल मे जब लोग सड़कों पर आने से डर रहे थे तब हमने व हमारे कार्यकर्ताओं ने अपनी जान पर खेलकर जनता के घरों तक दवाइयां व राशन पहुंचाया है। कई लोगो को मैने स्वयं अपनी गाड़ी से अस्पताल तक पहुंचाया है। हमने अंतरराष्ट्रीय क्षमता का हॉकी टर्फ दिया है तो हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के नाम पर स्पोर्ट्स स्टेडियम दिया है। 50 करोड़ से भी ज्यादा लागत के काम हमने कराए है।
नगर पालिका शिवलिकनागर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि हमने अपने पहले कार्यकाल में ही जनता केप्रयास व हमारी राज्यसरकार के सहयोग से राष्ट्रपति पुरुष्कार प्राप्त कर किया है। हमें राज्य सरकार के सहयोग से पूरे संसाधन जुटाने में कोई दिक्कत नही आयी। उसी का परिणाम है कि हम पूरे नगर पालिका क्षेत्र में पथप्रकाश व्यवस्थाएसफाई व पार्कों के सौंदर्यीकरण कर रहे है हैं।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता काशीनाथ जिलाध्यक्ष भाजपा जयपाल सिंह चौहान मंडलाध्यक्ष अशुतोष चक्रपाणि  नागेंद्र राणा डॉ० अमरीश शर्मा विधानसभा प्रभारी अशुतोष शर्मा ओम प्रकाश शर्मा पूर्व सभापति गंगा सभा  शशिकांत शर्मा ललित जोशी सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments