Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowनर सेवा ही सच्ची नारायण सेवा

नर सेवा ही सच्ची नारायण सेवा

हरिद्वार 2 अप्रैल (कुलभूषण ) नर सेवा ही नारायण की सच्ची सेवा है यह बात जयराम आश्रम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने कही और कहा कि यही सिद्धान्त जयराम आश्रम के प्रारम्भिक काल से रहा है।उन्होंने कहा कि जयराम संस्था धर्मप्रचार साधु सन्त एवं अतिथियों की सेवा के साथ साथ षिक्षा चिकित्सा के क्षेत्र मेंजनसेवा की भावना से हमेषा तत्पर रही है।

कुम्भ के अवसर पर 09 फरवरी से हनुमत् ध्वजारोहण के पष्चात् संस्था द्वारा प्रतिदिन रुद्राभिशेक एवं पूजा अर्चना  व कोविड19 को लेकर जारी की गई एडवाईजरी के अनुसार प्रति दिन साधु सन्तों एवं अतिथियों हेतु लंगर  सारादेवी चैरिटेबल ट्रस्ट दिल्ली के सौजन्य से चलाया जा रहा है, जो कि 27 अप्रैल, तक जारी रहेगा इस अवसर पर कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि जयरामआश्रम की सेवाये ंहमेषा सामाज को प्राप्त होती रहती हैं

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments