Tuesday, November 19, 2024
HomeUncategorizedबांग्लादेशी रोहिंगिया घुसपैठियों पर नैनीताल पुलिस की कड़ी नज़र, एक्टिव हुआ गुप्तचर...

बांग्लादेशी रोहिंगिया घुसपैठियों पर नैनीताल पुलिस की कड़ी नज़र, एक्टिव हुआ गुप्तचर विभाग

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, नैनीताल जिले में पुलिस सभी किरायदारों के सत्यापन को लेकर विशेष अभियान चला रही है, स्थानीय लोग मानते हैं बांग्लादेशी रोहिंगिया घुसपैठियों की दृष्टि से उत्तराखंड के पहाड़ों को सुरक्षित माना जा रहा है। पहाड़ों में बाहरी लोगों की दखलअंदाजी को लेकर पुलिस अब सख्त रवैया अपना रही है |

उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों में टैक्सी ड्राइवर से लेकर टूरिस्ट गाइडों पर पुलिस की नजर है,
इसी को लेकर नैनीताल आने वाले पर्यटकों को घूमाने के लिए टैक्सी ड्राइवर व टूरिस्ट गाइडों की अचानक संख्या बढ़ने से संदेह पैदा होने लगा है कि कहीं यह लोग घुसपैठिया तो नहीं ? फिलहाल पुलिस ने नैनीताल और उसके आसपास के इलाकों के किरायदारों का गहन सत्यापन अभियान शुरू कर दिया है।
एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया नैनीताल जिले में लगभग चार हजार लोगों से ज्यादा का सत्यापन किया जा चुका है, जिसमें चार सौ लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई भी की गई है, संदिग्ध लोगों के पेपरों को गहनता से जांचने का कार्य किया जा रहा है।

 

रेलवे ट्रैक पर गाना सुनना हुआ जानलेवा, काठगोदाम -दिल्ली शताब्दी ट्रेन से कटकर हुई मौतFire on board Dehradun-bound Shatabdi Express

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी/रुद्रपुर, मोबाईल फोन में ईयरफोन पर लगाकर गाने सुनने के शौक के कारण एक युवक को अपनी ज़िन्दगी गवानी पड़ी, जानकारी के मुताबिक काठगोदाम से दिल्ली जा रही शताब्दी ट्रेन की रुद्रपुर में चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हुई है मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रुद्रपुर पुलिस के मुताबिक दिनेशपुर वार्ड 9 निवासी 28 वर्षीय वरुण डिवाइन पार्क रुद्रपुर में ठेकेदारी करता था। बताया जा रहा है कि बीते रविवार रोज की भांति ही डिवाइन पार्क आया। इसके बाद शाम चार बजे के आसपास वह वापस घर को जा रहा था इस दौरान छतरपुर और शांति विहार कालोनी के बीच रेलवे ट्रैक के पास से वह कान में ईयरफोन लगाकर मोबाइल पर गाना सुनते हुए रेलवे ट्रैक के सहारे जा रहा था, इस दौरान वह शताब्दी ट्रेन की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह देख आसपास के लोगों का मौके पर जमावड़ा लग गया। उन्होंने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची सिडकुल चौकी पुलिस ने जानकारी ली और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुत्र के मौत की खबर सुनते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments