Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandनहीं थम रहा कोरोना का कहर आज छः संक्रमितों की मौत

नहीं थम रहा कोरोना का कहर आज छः संक्रमितों की मौत

” जनपद में आज 271 नये संक्रमण के मामले सामने आये, जबकि नगरपालिका छैत्र के हिडांग मुहल्ले में 35 लोग संक्रमित पाये गये”

रूद्रप्रयाग- जनपद में कोरोना संक्रमण चरम पर है आज जनपद मे कोरोना से छः लोगों की मौत हो गई जबकि जनपद मे आज 271 नये केश सामने आये जिला मुख्यालय के हिडांग मुहल्ले में एक साथ 35 लोग संक्रमित पाये गये प्रशासन ने इसे कंटेनमेंट जोन बना दिया है।

जनपद में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा संक्रमण इस कदर पॉव पसार गया कि नगरीय छैत्रों सहित कई दूरस्थ गॉव कंटेनमेंट जोन मे तब्दील हो गये है। कई जगहों पर विस्फोटक स्थिति बनी हुई है नगर पालिका छैत्र के अंतर्गत हिडांग मुहल्ले में आज कोरोना के 35 नये मामले एक साथ आने से हड़कंप मच गया। ऐतिहात के तौर पर यहाँ कटेंनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है ।

 

विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों को बिना अनुमति मुख्यालय न छोड़े : जिलाधिकारी

जनपद में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि के चलते जिलाधिकारी मनुज गोयल ने समस्त विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों को बिना अनुमति मुख्यालय न छोड़ने के निर्देश दिए हैं।
जनपद में तैनात विभिन्न विभागीय कार्मिकों को कोरोना के दृष्टिगत सजग रहने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने अपरिहार्य परिस्थितियों में अवकाश हेतु सभी कर्मियों को उनके कार्यालय से अनुमति लेने के भी निर्देश दिए हैं। कहा कि जनपद के अंतर्गत तैनात कार्मिक सजग रहें, बिना अनुमति प्रदान किए मुख्यालय न छोड़ें। अन्यथा की स्थिति में संबंधित कार्मिक के विरुद्घ सुसंगत धाराओं में कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments