Saturday, November 30, 2024
HomeStatesUttarakhandजिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव स्थलीय निरीक्षण के बाद कोटीगाड़ में बोट संचालन...

जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव स्थलीय निरीक्षण के बाद कोटीगाड़ में बोट संचालन को हरी झंडी

नई टिहरी, जिलाधिकारी इवा आशीष के स्थलीय निरीक्षण के बाद को पायलट प्रोजेक्ट के तहत बोट संचालन को हरी झंडी दे दी है। इससे क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों के बढ़ने की उम्मीद है।
शुक्रवार को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने आज तिवाड़ गांव कोटिगाड़ में उत्तरायणी भागीरथी विकास समिति के कायक बोट, पैडल बोट, चपु बोट आदि का स्थलीय निरीक्षण कर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बोट संचालन की अनुमति प्रदान करते हुए विधिवत पूजा अर्चना कर रिबन काटकर शुभारम्भ किया।
उत्तरायणी भागीरथी विकास समिति, तिवाड़ गांव मरोड़ा टिहरी गढ़वाल एवं विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (टाडा) के बीच हुए अनुबंध के तहत सभी कार्य पूर्ण होने के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा कार्यों का निरीक्षण कर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बोट का संचालन करने की अनुमति प्रदान की गई।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी जरूरी बोट्स संचालन संबंधी सभी दस्तावेज चैक किये गये। जिलाधिकारी ने पुनर्वास की बोट्स को एक सप्ताह के भीतर समिति को हैंडओवर करने का आश्वासन देते हुए समिति के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पंवार को इन बोट्स को एक माह के अन्दर सुसज्जित कर पर्यटकों के लिए तैयार करने को कहा, ताकि पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके। साथ ही झील में पर्यटकों को कोटि के साथ-साथ नए स्थान पर नई बोट का आनंद लेने का लाभ भी मिलेगा और आने वाले भविष्य में स्थानीय स्तर पर लोगो को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोटीगाड में बोटिंग प्वाईंट पर स्वयं सहायता समूहों के द्वारा स्थानीय उत्पादों की दुकानें लगाकर स्वरोजगार के साथ ही आर्थिकी मजबूत की जा सकती है। तत्पश्चात् जिलाधिकारी द्वारा कोटिगाड़ स्थित बोटिंग पॉइंट का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
समिति के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पंवार ने बताया कि समिति द्वारा कायक बोट, पैडल बोट, चपु बोट सहित 14 प्रकार की गतिविधियां संचालित की जायेंगी। कहा कि जल्द ही बोटों को पर्यटको के लिए शुरू कर दिया जायेगा और यह पायलट प्रोजेक्ट झील किनारे बसे 27 गांवों के लिए रोजगार हेतु मील का पत्थर साबित होगा।
इस मौके पर एसडीएम अपूर्वा सिंह, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भण्डारी, ग्राम प्रधान तिवाड़ गांव संगीता रावत, समिति के महासचिव दिनेश चन्द्र पंवार, समिति से नवीन नेगी, नरेन्द्र रावत, विजय पाल नेगी, दिलबर पंवार, विनोद रावत सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।

 

पर्यटन विकास परिषद द्वारा 17 मई से 30 मई 2022 तक बेसिक क्याकिंग का प्रशिक्षण करेगा आयोजितMay be an image of 7 people, people standing, outdoors and text

देहरादून, राज्य पर्यटन विकास परिषद के जिला पर्यटन विकास अधिकारी/साहसिक खेल अधिकारी ने अवगत कराया है कि वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत कोटी कालोनी टिहरी में स्व. दिनेश सिंह रावत, साहसिक खेल अकादमी में 17 मई 2022 से 30 मई 2022 तक बेसिक क्याकिंग का प्रशिक्षण प्रदान किया जाना प्रस्तावित है, जिसके अन्तर्गत वाॅटर स्पोर्टस में रुची रखने वाले जनपद देहरादून के युवाओं का चयन कर संदर्भित प्रशिक्षण दिलवाया जाना प्रस्तावित है।

साथ ही इच्छुक युवा (युवक/युवती) क्षेत्रीय पर्यटक कार्यालय, 45 गांधी रोड़ देहरादून से संदर्भित प्रशिक्षण हेतु निर्धारित आवेदन पत्र प्राप्त कर आवेदन पत्र पूर्ण एवं स्पष्ट अक्षरों में भरते हुए क्षेत्रीय पर्यटक कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करेंगे। युवाओं का चयन प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर किया जाएगा।

उक्त के अतिरिक्त माह जून 2022 में पर्वतारोहण भारतीय रंघ, नई दिल्ली के माध्यम से गढ़वाल में अवस्थित श्रीकंठ पर्वत 6133 मीटर पर पर्वतारोहण अभियान कराया जाना प्रस्तावित है। उक्त पर्वतारोहण अभियान में भाग लेने के इच्छुक Advance Mountaineering Course ‘A’ श्रेणी में उत्तीर्ण अभ्यर्थी निर्धारित आवेदन पत्र क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय गांधी रोड़ देहरादून से प्राप्त कर पूर्ण एवं स्पष्ट अक्षरों में भरते हुए 19 मई 2022 तक कार्यालय में जमा कर सकते है।

 

बच्चों के भविष्य को लेकर शिक्षा की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा : स्पीकरMay be an image of 7 people, people sitting and people standing

 

देहरादून, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्कूलों की व्यवस्था बेहतर बनाने एवं अवस्थापना सुविधाओं को विकसित करने के संबंध में शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के संग समीक्षा बैठक की|इस दौरान ऋतु खंडूडी ने अधिकारियों को स्कूलों की दशा बेहतर करने एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का माहौल बनाने हेतु प्रयास करने के निर्देश के साथ-साथ जरुरी सुझाव भी दिए|
विधानसभा भवन, देहरादून में आयोजित बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक शिक्षा की समीक्षा बैठक ली।जिसमें विभागीय ढांचा, विद्यालय भवनों, शिक्षकों, स्मार्ट क्लासेज, शौचालय, फर्नीचर एवं पुस्तकों की व्यवस्था सहित तमाम बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट विद्यालयों की संख्या एवं उन विद्यालयों में छात्र संख्या, शिक्षकों की स्थिति एवं अवस्थापना सुविधाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की|
अधिकारियों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को जानकारी दी गई कि कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 4 शैक्षणिक संकुल जिनमें झंडीचौड, मोटाढाक, सीताबपुर एवं नगर क्षेत्र कोटद्वार हैं| इन चारों शैक्षणिक संकुल में 44 प्राथमिक विद्यालय, 11 उच्च प्राथमिक विद्यालय, 5 हाई स्कूल एवं 14 इंटरमीडिएट विद्यालय वर्तमान में चल रहे हैं| इस दौरान अधिकारियों ने विद्यालय के आधार पर अध्ययनरत छात्रों की संख्या एवं उसमें अध्यापकों की स्थिति के बारे में भी विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया| विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सभी स्कूलों के भवनों की स्थिति एवं ढांचागत सुविधाओं के बारे में पूछे जाने पर अधिकारियों द्वारा बताया गया कि लगभग 8 करोड रुपए की लागत से सभी 71 विद्यालयों की स्थिति को सुधारा जा सकता है जिसमें कि 27 अतिरिक्त कक्ष भी बनाए जा सकते हैं| अधिकारियों ने बताया कि कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 8 करोड़ की लागत से इन सभी स्कूलों के भवन मरम्मत से लेकर अन्य सभी आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा सकता है|
विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक के दौरान विद्यालयी शिक्षा के महानिदेशक एवं अन्य अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूलों की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कार्य योजना बनाकर शासन को प्रस्ताव भेजे जाएं एवं जल्द से जल्द धनराशि स्वीकृत करा कर स्कूलों को बेहतर बनाया जाए| विधानसभा अध्यक्ष ने स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं अस्थापना सुविधा विकसित करने, स्मार्ट क्लासेस बनाए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए| विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों के भविष्य को लेकर शिक्षा की गुणवत्ता में किसी प्रकार की समझौता नहीं होगा|गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आधुनिक समाज की मांग हैं और चाहे कोई भी क्षेत्र हो गुणवत्ता की मांग हर जगह होती हैं। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने नई शिक्षा नीति एवं स्कूलों में संस्कृत शिक्षा दिए जाने संबंधित विषय पर भी अधिकारियों से बातचीत की|
इस अवसर पर विद्यालयी शिक्षा के महानिदेशक बंशीधर तिवारी, माध्यमिक शिक्षा के निदेशक आरके कुंवर, अपर निदेशक एमएस बिष्ट, अपर निदेशक एसपी खाली, खंड शिक्षा अधिकारी दुगड्डा अभिषेक शुक्ला, मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी डॉ आनंद भारद्वाज, अपर निदेशक बेसिक वी एस रावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे|

 

चिकित्सा प्रबंध समिति की मासिक बैठक : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं के प्रसव तथा वार्ड में हॉट एसईसी लगाई जाएगीMay be an image of 9 people, people sitting, people standing and indoor

मुनस्यारी, चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गर्भवती महिलाओं के प्रसव तथा वार्ड में हॉट एसईसी लगाई जाएगी। ताकि महिलाओं को जाड़े के मौसम में बाहर की ठंड का एहसास ना हो। समिति की बैठक में तय किया गया है कि आपात स्थिति को छोड़कर अगर किसी चिकित्सक ने बाहर से पैथौलांजी की जांच कराई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में जाएगी। दूरस्थ क्षेत्रों में मेडिकल कैंप भी लगाए जाएंगे ताकि अस्पताल नहीं पहुंचने वाले लोगों को घर पर ही चिकित्सा तथा जांच की सुविधा उपलब्ध हो सके।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की शादी की चिकित्सा प्रबंध समिति की मासिक बैठक जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया की उपस्थिति में संपन्न हुई। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि समिति के खाते में 9,2207 शेष बचे हुए हैं। पिछली बैठक का कार्यवृत्त रखा गया, जिसके एक-एक बिंदु की समीक्षा की गई। पिछली बैठक में लिए गए निर्णय से छूटे अधुरे कार्यों को 15 दिन के भीतर पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया।
बैठक में तय किया गया कि क्षेत्र के मरीजों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए समिति के खाते से बाजार से खरीदे जाने वाली आवश्यक दवाइयां एलपी के माध्यम से खरीद कर गंभीर मरीजों को उपलब्ध कराया जाए। रैवीज के इंजेक्शनों की संख्या में बढ़ोतरी की जाय, ताकि सभी इंजेक्शन गरीब परिवारों को अस्पताल से ही लगायी जाय।
बैठक में तय किया गया कि के मौसम में प्रसव कक्ष तथा गर्भवती महिलाओं को के वार्ड अत्यधिक ठंड होने के कारण महिला तथा चिकित्सकों को कार्य करना कठिन हो जाता है। इसलिए प्रथम चरण में इन दोनों कक्षों में हाट एसी लगाया जाएगा। अस्पताल में जांच की सरकारी तथा आउटसोर्सिंग सेवा उपलब्ध होने के कारण कोई भी चिकित्सक आपात स्थिति को छोड़कर बाहर से पैथोलॉजी जांच नहीं करेगा। इसके लिए तय किया गया कि एक पृथक से पंजिका बनेगी। जिसमें बाहर से जांच होने वाले मरीजों का विवरण रखा जायेगा, जिसकी समय समय पर समीक्षा होगी कि कहीं बाहर से जांच गलत तो नहीं हुआ है। मरीज अगर लिखित रूप से देता है कि वह बाजार से जांच कराने के लिए सहमत है, तो इस स्थिति में मरीज को छूट जाएगी।
बैठक में विभिन्न प्रकार के आवश्यक चिकित्सा उपकरणों को खरीदने पर सहमति व्यक्त की गई।बैठक में तय किया गया कि अस्पताल तथा आवाज के भवनों की जर्जर स्थिति को ठीक करने के लिए जिला योजना समिति के लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजा जाए। इस अस्पताल की दशा सुधारने के लिए जिलाधिकारी से खनिज फाउंडेशन के अंतर्गत मदद देने की गुहार भी लगाई गई।
बैठक में समिति के सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया, जोहार क्लब के अध्यक्ष केदार सिंह मर्तोलिया, प्रभारी चिकित्साधिकारी डां गौरव कुमार, डां प्रणिता टोलिया, डां कृष्णा, कोषाधिकारी एलएस टोलिया, खंड विकास अधिकारी प्रेम राम, बाल विकास परियोजना अधिकारी हीरा शाही, फार्मासिस्ट ललित बृजवाल, डीपीओ प्रताप बिष्ट, लिपिक बोहरा उपस्थित रहे।

अधिक जांच कराने वाली आशा को मिलेगा पुरस्कार

मुनस्यारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आउटसोर्सिंग पैथौलांजी में हो रही निशुल्क जांच में अपने क्षेत्र से अधिक लोगों की जांच कराने वाली आशा कार्यकर्ती को सम्मानित किया जाएगा।
जांच के लिए आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। सम्मान जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया निजि स्तर पर देंगें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments