हरिद्वार 2 अप्रैल (कुलभूषण) नगर निगम परिवार की और से नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती श्रीकांत सफाई निरीक्षक लिपिक आशु वर्मा को सामान्य निर्वाचन विधानसभा 2022 को सकुशल सम्पन कराने पर जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अधिकारी विनय शंकर पांडेय तथा सहायक उप जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार द्वारा संयुक्त रूप से विधानसभा 26 रानीपुर बीएचईएल में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया नगर निगम परिवार की ओर से दोनो अधिकारियों व लिपिक को अपनी ओर से हार्दिक शुभकामना देते हुए जिला अधिकारीध्मुख्य विकास अधिकारी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शुभकामना देने वालो में सफाई निरीक्षक संजय शर्मा सुनीत कुमार विकास छाछर विकास चौधरी सुनील मालिक मनोज अर्जुन डा0 हेमत बुधियाल नरेश कुमार सिंह अवर अभियंता राजेंद्र घाघटए आदित्य तेशवर विकास कुमार लिपिक आदि प्रमुख थे।
स्वास्थ्य शिविर से जरूरतमंदों को मिलता है लाभ : डा विशाल
हरिद्वार 2 अप्रैल (कुलभूषण) उत्तरी हरिद्वार में सप्तसरोवर मार्ग स्थित कृष्ण प्रणामी निजधाम आश्रम में स्वामी सदानन्द महाराज के सानिध्य में फोर्टिस अस्पताल नोयडा के सहयोग से आयोजित किए गए निःशुल्क हृदय स्वास्थ्य जांच शिविर का बड़ी संख्या में लोगों ने चिकित्सकों की देखरेख में स्वास्थ्य जांच करायी। शिविर का उद्घाटन करते हुए स्वामी सदानन्द महाराज ने कहा कि स्वस्थ शरीर सबसे बड़ी पूंजी है। आधुनिक जीवन शैली के चलते लोग कई गंभीर रोगों का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोगों से बचने के लिए नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच कराएं और संतुलित जीवन शैली अपनाएं तथा खानपान में संयम बरतें। कार्डियोलाजिस्ट डा संजीव गेरा ने कहा कि असंतुलित जीवन शैली प्रदूषण व पाश्चात्य खानपान हृदय रोगों की बड़ी वजह है। देर रात तक जागना व मोबाईल फोन का अत्यधिक प्रयोग भी हृदय रोग की वजह है। इस कारण से बच्चे भी हृदय रोग का शिकार हो रहे हैं। हृदय रोग से बचने के लिए पाश्चात्य खानपान का परित्याग करें। परंपरागत भारतीय भोजन करें। नियमित रूप से व्यायाम करें। पर्याप्त नींद लें तथा मोबाईल फोन का प्रयोग आवश्यकतानुसार ही करें। शिविर के संयोजक डाण्विशाल गर्ग ने बताया कि शिविर में 230 मरीजों की जांच की गयी। शिविर में हृदय रोग के साथ हड्डी संबंधी रोग ब्लड शुगर बीपी बोन डेन्सिटोमेटरी ईसीजी आदि जांच भी निःशुल्क की गयी। डा विशाल गर्ग ने कहा कि आम लोग महंगा इलाज नहीं करा पाते हैं। ऐसे में इस प्रकार के शिविर लाभकारी सिद्ध होते हैं। डाण्विशाल गर्ग ने कहा कि जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को देखते हुए हृदय रोग चिकित्सकों को शिविर में आमंत्रित किया गया। डा टीके गर्ग ने कहा कि छोटी सी बीमारी बड़ा रूप ले लेती है। इसलिए किसी भी बीमारी को नजरअंदाज ना करें। समय पर जांच और इलाज अवश्य कराएं। इस अवसर पर स्वामी मोहन प्रियचार्य वीडी भगत रवि प्रणामी रवि बंसल दीनदयाल अग्रवाल एसएन माथुर आदि मौजूद रहे।
एचईसी संस्थान में कैम्पस ड्राइव
हरिद्वार 2 अप्रैल (कुलभूषण) एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूषन्स जगजीतपुर, हरिद्वार में कैम्पस ड्र्ाईव में ए एण्ड एस वैन्चर्स कम्पनी द्वारा छात्रों का साक्षात्कार के द्वारा चयन किया गया। संस्थान के डायरेक्टर डा0 अंषुल षर्मा ने बताया कि संस्थान के कुल 120 छात्रों ने साक्षात्कार हेतु अपना रजिस्ट्र्ेषन कराया जिसमें से कम्पनी द्वारा साक्षात्कार के उपरान्त 8 छात्रों का चयन किया गया। साक्षात्कार के दौरान कम्पनी के सीईओ ऋशभ गुप्ता एवं मैनेजर सागर मौजूद थे। संस्थान के चेयरमैन संदीप चैधरी ने सभी सफल छात्रों को चयनित होने पर बधाई दी। इस आयोजन में गरीमा चूघ, षुभांग वालिया जया उप्रेती आदि आयोजन समिति के सदस्यों ने योगदान दिया।
देवत्व जगाने हेतु हो नवरात्र साधना डॉ पण्ड्या
हरिद्वार 2 अप्रैल (कुलभूषण) हिन्दू नववर्ष संवत् २०७९ का विश्व भर में फैले गायत्री परिवार ने सामूहिक अर्ध्यदान के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर शांतिकुंज के श्रीरामपुरम में हजारों पीतवस्त्रधारी गायत्री साधकों ने एकत्रित हो सामूहिक अर्ध्यदान किया। सभी साधक एक.एक पात्र लेकर पहुंचे थे। पश्चात उत्साह एवं उमंग के जयघोष एवं नारे लगाते हुए युगऋषिद्वय के पावन समाधि स्थल पहुंचे।
अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉण्प्रणव पण्ड्या ने नवरात्र साधना में जुटे साधकों को प्रथम दिन वर्चुअल संदेश दिया। श्रीरामचरित मानस में श्रीरामवचनामृत विषय पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस संवत्सर का नाम राक्षस है। वैसे तो राक्षस शब्द का अर्थ नकारात्मक रूप में लिया जाता है लेकिन इसका एक सकारात्मक रूप भी है वह है रक्षा करने वाला। उन्होंने कहा कि पिछले संवत्सवर में कोरोनाकाल के भीषण दुश्वारियों ने हमें एक नई दिशा दी है और सावधानियाँ बढ़ाने के साथ जीवन जीने की एक जीवनशैली भी दे दी है। इसने इम्यूनिटी पावर बढ़ाने और प्रकृति के निकट रहने के लिए प्रेरित किया है। डॉण् पण्ड्या ने कहा कि इस बार की नवरात्रि में यही प्रयास होना चाहिए व्यक्ति अपने जीवन में देवत्व जगाने हेतु उन तथ्यों की व उन वचनों की गहराई में जाय जो भगवान श्रीराम के मुख से निकले। उन्होंने कहा कि इन दिनों श्रीरामचरित मानस में श्रीरामवचनामृत को गहराई से जानने का प्रयास किया जाना चाहिएए जिससे अपने प्रभु श्रीराम के वचनों का महत्त्व को समझा जा सके। डॉण् पण्ड्या ने कहा कि युगऋषि पंण् श्रीराम शर्मा आचार्य ने जीवन भर एक सादा जीवन उच्च विचार को अपनाया है और लाखों करोड़ों को प्रेरित किया। इस अवसर पर देश के कोने कोने से आये साधक गण उपस्थित रहे।
गुरु के बिना किसी की सद्गति नहीं जगजीत सिंह शास्त्री
हरिद्वार 2 अप्रैल (कुलभूषण) नव संवत्सर के अवसर पर निर्मल संतपुरा आश्रम कनखल में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ किया गया साथ ही संत समागम और कीर्तन दरबार का आयोजन हुआ और अटूट लंगर के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई कार्यक्रम में बड़ी तादाद में साधु.संतों और सिख संगत ने भाग लिया समारोह की अध्यक्षता निर्मल संत पुरा आश्रम के परमाध्यक्ष संत बाबा महंत जगजीत सिंह शास्त्री महाराज ने की
इस अवसर पर संत बाबा जगजीत सिंह शास्त्री ने बताया कि नव संवत्सर के अवसर पर आश्रम में गुरु ग्रंथ साहिब के 108 पाठ की 67वीं लड़ी का शुभारंभ किया गया जो पिछले कई सालों से लगातार जारी है और इस अवसर पर गुरुजन संत बाबा हरनाम सिंह संत बाबा हीरा सिंह महामंडलेश्वर संत रघुवीर सिंह संत बाबा महंत महेंद्र सिंह का भावपूर्ण स्मरण किया गया उन्होंने कहा कि संतों और गुरु के बिना किसी की सद्गति नहीं होती गुरुजी गोविंद के पास जाने का रास्ता बताते हैं इसलिए गुरु का सम्मान करना चाहिए।
आश्रम में आयोजित 14 वें कीर्तन दरबार में हरिद्वार के कथा वाचक महंत हरपाल सिंह दास और संत मोहन सिंह ने शब्द कीर्तन का गायन किया इस अवसर पर बाबा मोहन सिंह संत मनजीत सिंह संत बाबा महंत जगजीत सिंह शास्त्री ज्ञानी ग्रंथी इंद्रजीत सिंह संत बलजिंदर सिंह चेतन शर्मा अमरजीत सिंह आदि ने भाग लिया।
Recent Comments