‘लंबे समय से लंबित मालों को लेकर की गई आपत्ति दर्ज , तत्काल निस्तारण हेतु संबंधित को दिए निर्देश’
‘जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के दिए निर्देश’
हरिद्वार, एसएसपी अजय सिंह द्वाराकोतवाली रानीपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
सेरिमोनियल गार्द की सलामी के साथ औपचारिक तौर पर शुरु हुए निरीक्षण के दौरान श्री अजय सिंह द्वारा कोतवाली के महत्वपूर्ण अभिलेखों, कर्मचारी मैस, मालखाना एवं शस्त्रागार का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए जो रजिस्टर अपडेट नहीं है उन रजिस्टरों को अपडेट करते हुए अनुपालन से अवगत कराएंगे l
माल खाना निरीक्षण के दौरान चेक किया कि तो कुछ माल काफी समय से लंबित है जिस के संबंध में माल खाना मोहरीर / प्रभारी निरीक्षक रानीपुर को उक्त के निस्तारण हेतु तत्काल रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गयाl
थाना कर्मचारीगण को सप्ताह मे एक दिन शस्त्र प्रशिक्षण देते हुए उनकी सफाई कराने हेतु भी प्रभारी निरीक्षक रानीपुर को निर्देशित किया गया।
सीसीटीएनएस कार्यालय के निरीक्षण के दौरान अवगत कराया गया कि कोई भी कार्य ऑनलाइन करने से छूटना नहीं चाहिए टाइपिंग मै किसी भी प्रकार की गलती नहीं होनी चाहिए किसी भी प्रकरण को अपडेट करने से पहले भली-भांति उसकी पूर्ण जानकारी के बाद ही ऑनलाइन अपडेट किया जाए l
जनता की समस्याओं के निस्तारण हेतु थाने पर प्रतिदिन दिवसअधिकारी एवं महिला डेस्क पर महिला उपनिरीक्षक या महिला आरक्षी को अवश्य नियुक्त रखा जाए l
निरीक्षण के बाद थाने में मौजूद सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सम्मेलन कर उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया, साथ ही अवगत कराया गया कि किसी भी अधिकारी/कर्मचारी की किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो वह ऑफिस आकर भी नि:संकोच अपनी समस्या बता सकता है।
हिमालयन एकेडमी का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम : शिक्षा के साथ साथ नैतिक शिक्षा का होना भी जरूरी : गणेश जोशी
देहरादून, काबीना मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को देहरादून के टर्नर रोड़ स्थित हिमालयन एकेडमी के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री गणेश जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय भावी पीढ़ी के अध्ययन के साथ-साथ सांस्कृतिक तथा तथा शारीरिक परिवेश का भी विकास कर रहा है, जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो।
मंत्री जोशी ने कहा शिक्षा के साथ साथ नैतिक शिक्षा का होना भी जरूरी है। इसके अलावा मंत्री जोशी ने बच्चों को कुछ टिप्स भी दिए मंत्री जोशी ने कहा प्रत्येक विद्यार्थी के जीवन में कुछ प्रमुख सामाजिक तत्वों का होना आवश्यक है। अंग्रेजी के 5D-डी (जिसमें Determination, Dedication, Discipline, Diversity and Direction है) का होना अति आवश्यक है। मंत्री गणेश जोशी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की शिक्षा नीति में अहम बदलाव हुआ है। शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू की है।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का मुख्य लाभ देश के लगभग 02 करोड़ बच्चों को फिर से शिक्षा की मुख्य धारा में लाना है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने उत्तराखण्ड के उच्च शिक्षा प्रणाली में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू किया है। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने सभी छात्र छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना भी की। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने विद्यालय के प्रतिभावान छात्रों को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्राचार्य मीरा कौशिक संस्थापक अरविंद कौशिक, रेशम फेडरेशन अध्यक्ष अजीत चौधरी, मैनेजमेंट कार्यकारिणी रविराज सिंह, समाज सेविका निधि राणा सहित कई लोग उपस्थित रहे।
नकल विरोधी कानून से मिलेगी सख्त सजा, युवाओं को भड़का रही कांग्रेस : देवेंद्र भसीन
(शहजाद अली)
हरिद्वार, उत्तराखंड सरकार द्वारा नकल विरोधी कानून बनाए जाने के बाद भाजपा नेता इसे बड़ी उपलब्धि मान रह है उत्तराखंड बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने हरिद्वार बीजेपी के जिला कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर नकल विरोधी कानून को देश का सबसे मजबूत कानून बताया उन्होंने कहा कि सीएम धामी ने नकल विरोधी कानून बनाकर सरकारी भर्तियों की तैयारी करने वाले युवाओं को एक सुरक्षा कवच प्रदान किया है वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उत्तराखंड में मुद्दा विहीन कांग्रेस पार्टी के लोग अराजकता फैलाने का काम कर रहे हैं |
देवेंद्र भसीन का कहना है कि हम उत्तराखंड के युवाओं को आश्वस्त करते हैं कि नकल विरोधी कानून बनाकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेहनत करके पेपर देने वाले छात्रों को एक कवच प्रदान किया है आगे पेपर में कोई भी धांधली नहीं होगी अगर कोई ऐसा कार्य करेगा तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी देवेंद्र भसीन ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेस प्रदेश में मुद्दा विहीन है इसलिए अराजकता फैलाने का कार्य कर रही है और जांच होने तक परीक्षाओं को रोकने की बात कर रही है और युवा को भड़का रही है
Recent Comments