Thursday, April 18, 2024
HomeStatesUttarakhandमसूरी : कैंपटी फॉल पर्यटकों के लिये हुआ बंद, यूपी के पर्यटक...

मसूरी : कैंपटी फॉल पर्यटकों के लिये हुआ बंद, यूपी के पर्यटक की डूबने से हुई थी मौत

देहरादून, उत्तराखंड में मसूरी के कैंपटी फॉल में यूपी के पर्यटक के डूबने के बाद प्रशासन ने पर्यटकों के लिए फॉल को बंद कर दिया है। कैपटी फॉल पुलिस स्टेशन के इंचार्ज इंस्पेक्टर नवीन चंद ने बताया कि फॉल का तीसरा नंबर का पुल को पर्यटकों के लिए प्रतिबंधित किया गया है। यह पुल मुख्य पुल से अलग होने के साथ ही आगे स्थित है। बताया कि पर्यटकों की सुरक्षा के लिए तीन नबंर पुल में पर्यटकों के जाने में प्रतिबंध लगाया गया है कि क्योंकि बरसात के बाद पुल का जल स्तर कभी घटता-बढ़ता रहता है।

कैंपटी फॉल में रविवार को नहाते हुए एक पर्यटक की डूबने से मौत हो गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यूपी के बुलंदशहर से सात पर्यटक कैंपटी फॉल घूमने आए थे।

कैंपटी थाना प्रभारी नवीन चंद्र ने बताया कि रविवार को बुलंदशहर उत्तर प्रदेश से नीरज कुमार, कल्याण सिंह, अजय कुमार, महेश चंद, जितेंद्र सिंह, सोनू और अरविंद कैंपटी फॉल घूमने आए थे, इस दौरान सभी लोग कैंपटी फॉल में अलग-अलग तालाब में नहा रहे थे। अरविंद उर्फ जहूर की नहाते समय तालाब में डूबने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई। उक्त घटना के संबंध में मृतक के परिजनों से संपर्क कर उनको अवगत करा दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments