Saturday, April 27, 2024
HomeTrending Nowमुनस्यारी : लीलम, धारचूला के दुग्तू तथा डीडीहाट के धनियाखान में दो...

मुनस्यारी : लीलम, धारचूला के दुग्तू तथा डीडीहाट के धनियाखान में दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

पिथौरागढ़, पंचायती राज विभाग द्वारा मुनस्यारी के लीलम, धारचूला के दुग्तू तथा डीडीहाट के धनियाखान में आज से दो दिवसीय उप प्रधान, वार्ड मैम्बरों का प्रशिक्षण शुरु हो गया है। ग्राम पंचायत के संचालन में वार्ड सदस्य की भूमिका को सबसे महत्वपूर्ण बताया गया। पहले दिन पंचायत से जुडे विषयों को पढ़ाया गया।

इन प्रशिक्षणों में सतत् विकास लक्ष्य, मनरेगा, समाज कल्याण,पंचायतों के वित्तीय प्रबधंन,शिक्षा,बाल विकास एवं महिला विकास आदि विषयों पर जानकारी सांझा किया गया।
डीडीहाट विकास खंड के धनियाखान न्याय पंचायत का प्रशिक्षण विकास खंड के सभागार में शुरु हुआ। खंड विकास अधिकारी विजेन्द्र लाल मयाल ने प्रशिक्षण शुरु करते हुए कहा कि इसकी उपयोगिता पंचायत के कार्यो में दिखेगा।
प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत सदस्यों ने पहले सत्र में अपने अनुभव सुनाए। सोसायटी फाँर एक्सन इन हिमालया के प्रमुख प्रशिक्षक प्रभात गौतम, गोर्कण राम, अजय बोथियाल विषय पर बोला। एडीओ पंचायत शुभमराज ने कहा कि प्रशिक्षण की बातों को मानव जीवन में उतारना चाहिए।

धारचूला में न्याय पंचायत दुग्तू का प्रशिक्षण विकास खंड सभागार में हो रहा है। खंड विकास अधिकारी श्याम चंद ने दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का उद्घाटन किया। कहा कि आशा, उप प्रधान, वार्ड सदस्य को आपसी तालमेल से पंचायतों को चलाने के लिए इस प्रशिक्षण से सीख लेनी चाहिए। सोसायटी फार एक्सन इन हिमालया की प्रमुख प्रशिक्षक रेखा रानी, कला नगन्याल, दोपद्री, मंगल ग्वाल, ग्राम पंचायत अधिकारी बबीता सीपाल, बाल विकास परियोजना अधिकारी लक्ष्मी ग्वाल, हेमलता जंग, एडीओ पंचायत सोहन लाल मौजूद रहे।
मुनस्यारी में लीलम न्याय पंचायत का प्रशिक्षण ग्राम पंचायत बुई के सभागार में हुआ। प्रशिक्षण में एडीओ पंचायत गोपाल राम ने बताया कि ब्लाक के नौ न्याय पंचायतो में इस तरह के प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा।
प्रशिक्षण में आज सोसायटी फार एक्सन इन हिमालया के प्रमुख प्रशिक्षक चरन बोथियाल, श्याम दत्त मिश्रा, दीपक पंवार, गणेश फरसवान, पंचायत अधिकारी प्रकाश सिंह गनघरिया मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments