मुनस्यारी, । मल्ला जोहार विकास समिति ने गोरीछाल क्षेत्र में जाकर आपदा प्रभावितो के आंसू पौछते हुए उन्हे राशन,कम्बल व आर्थिक सहायता के चैक वितरित किए. समिति ने 17 परिवारो को 53 हजार रुपये की सहायता के साथ ही 68 परिवारो को राशन व कम्बल दिया.
मल्ला जोहार विकास समिति के बैनर तले बांटी गई राहत राशि में बाजार कमेटी तल्ला बाजार ने कम्बल उपलब्ध करा कर हाथ बढ़ाया.जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया के हाथो से सहायता अभियान की शुरुवात की गई. समिति के अध्यक्ष श्रीराम सिंह धर्मसत्तू,सहयोग निधि अल्मोड़ा के स्थानीय संयोजक शंकर सिंह धर्मसत्तू ने जिपं सदस्य मर्तोलिया के साथ वाता, आलम, मवानी दवानी, धामीगांव, बंगापानी, घरुड़ी, मनकोट के 17 परिवारो को 53 हजार रुपये के चैक दिए. मवानी के विकंलाग नवीन को भी चार हजार रुपये की मदद दी.68 परिवारो को राशन किट दिया गया. टांगा के आपदा प्रभावितो के सेरा नामक स्थान में चल रहे कैंप में खाद्य सामग्री दिया गया.
जिपं सदस्य मर्तोलिया ने मल्ला जोहार विकास समिति तथा इस समिति को सहयोग देने वाले जोहार के समस्त संगठनो का आभार प्रकट किया. इस मौके पर लोक बहादुर जंगपांगी, मुन्ना सयाना, मनोज धर्मसक्तू, हरीश चिराल, जितेन्द्र जैष्ठा, उत्तम गिरि,विजय कुमार, पुष्कर नेगी आदि मौजूद रहे.
Recent Comments