Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowमुनस्यारी : खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के ठेकेदार की घोर लापरवाही, राशन...

मुनस्यारी : खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के ठेकेदार की घोर लापरवाही, राशन के दाने के लिये तरसते मल्ला जोहार व रालम के 13 गांव

पिथौरागढ़ (मुनस्यारी), खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के ठेकेदार की घोर लापरवाही के कारण मल्ला जोहार व रालम के 13 गांवों के लोग राशन के एक – एक दाने के लिए तरस रहे है। दो माह पूर्व गोदाम से जारी 90 कुतंल गेहू तथा 125 कुतंल चावल राशन को अवैध रूप से लीलम, बोगड्यार, लास्पा में रखा गया है। क्षेत्र के लोग तीन समय की जगह एक टायम भोजन कर अपना गुजारा कर रहे है।

जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने जिलाधिकारी आनंद स्वरुप को शिकायती पत्र भेजकर ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर हैली से बुर्फू के लिए राशन भेजने की मांग की। मुनस्यारी के मल्ला जोहार के 12 तथा रालम के एक गांव में इन दिनों सैकड़ों परिवार माइग्रेशन के लिए गये हैं, इस क्षेत्र में राशन की प्राईवेट दुकानें नहीं है। सरकारी राशन की व्यवस्था पर ही सभी निर्भर रहते है।
विभाग के ठेकेदार को उक्त राशन में अधिकांश राशन 12 से 14 मई 2021 को मुनस्यारी से बुर्फू ले जाने के लिए मिल गया था। जिसमें दो माह का निशुल्क राशन भी शामिल है।
4 जून 2021 को अतिरिक्त कोटे का राशन भी दिया गया।
निविदा के नियमो के अनुसार ठेकेदार को मुनस्यारी गोदाम से राशन मिलने के बाद उसे बुर्फू गोदाम तक पहुंचाना होता है।
इस ठेकेदार ने राशन को सीधे गोदाम से गोदाम न पहुंचाकर लीलम, बोगड्यार में अपने निजि गोदामो में डैंप कर दिया।
बुर्फू गोदाम में अभी तक 25 प्रतिशत राशन भी नहीं पहुंच पाया है। ठेकेदार की इस गंभीर गलती तथा विभाग के सुपरविजन के अभाव में आज मल्ला जोहार की जनता राशन के दाने – दाने के लिए तरस रही है।
मुनस्यारी से 55 किमी की दूर्गम पैदल यात्रा के बाद यह क्षेत्र शुरु होता है। भारत का अंतिम गांव मिलम की दूरी तहसील मुख्यालय से 75 किमी दूर है।
जहां से राशन लेने के लिए मुनस्यारी बाजार आना संभव नहीं है। पहली बार राशन का यह अकाल जैसा बना हुआ है। इसके लिए ठेकेदार प्रथम दृष्टि से दोषी पाया गया है।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने बीते जून माह के प्रथम सप्ताह में ही राशन की किल्लत तथा इस अव्यवस्था की शिकायत कर दी थी। उसके बाद भी प्रशासन तथा विभाग न राशन पहुंचा सके न ही ठेकेदार के खिलाफ कोई बड़ी कार्यवाही ही कर सके।
तहसील प्रशासन ने अपने नायब तहसीललार भुवन वर्मा को बुर्फू भेजा था। उन्होंने भी बोगड्यार में अवैध गोदाम में राशन रखा हुआ देखा। जिसकी फोटो प्रशासन ने जिपं सदस्य को कल रात को शेयर किया।
मर्तोलिया ने कहा कि राशन बुर्फू गोदाम के लिए निर्गत होने के बाद समय पर सीधे गोदाम टू गोदाम क्यों नहीं पहुंचा। कहा कि इस गंभीर लापरवाही के कारण आज चीन सीमा की रक्षा के लिए जाने वाले लोग तीन समय के भोजन की जगह एक समय का ही भोजन खा पा रहे है। मर्तोलिया ने कहा कि सभी विभागों में नयी निविदा कोविड संक्रमण के चरम समय में भी हुई। केवल खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में पिछले साल के ठेकेदार को इस साल भी काम करने का अवसर प्रदान किया गया। इसका फायदा उठाकर ठेकेदार ने मनमानी की सीमा पार कर दी है।
मर्तोलिया ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मल्ला जोहार व रालम के गांवो के लिए राशन हैली से भेजने, ठेकेदार को काली सूचि में दर्ज करने तथा नयी निविदा आंमत्रित कर नये ठेकेदार को घोषित करने की पुरजोर मांग उठाई है।
मर्तोलिया ने कहा कि तत्काल प्रभाव से कदम नहीं उठाया गया तो चीन सीमा के गांवों में “भारत माता की जय” के नारो के साथ आंदोलन होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments