Saturday, April 27, 2024
HomeNationalरक्षाबंधन पर कई बैंकों ने महिलाओं के लिये पेश की सेविंग स्कीम्स

रक्षाबंधन पर कई बैंकों ने महिलाओं के लिये पेश की सेविंग स्कीम्स

Raksha Bandhan Gifts 2020 For Sister: नई दिल्ली, रक्षाबंधन का त्योहार पूरे धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही है। इस त्योहार पर भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं। वैसे तो उपहार में कई तरह की चीजें दी जाती हैं, लेकिन आप चाहें तो इस मौके पर अपनी बहनों के लिए कोई ऐसा गिफ्ट भी दे सकते हैं, जो उनके भविष्य के लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है। आप अपनी बहन को कोई ऐसा गिफ्ट दे सकते हैं, जो उन्हें फाइनेंशियल स्तर पर मजबूत बना सकता है। इस तरह के गिफ्ट से उन्हें अपना भविष्य संवारने में भी मदद मिल सकती है। रक्षाबंधन के मौके पर कई बैंकों ने महिलाओं के लिए सेविंग्स स्कीम्स में खास पेशकश की है।

सेविंग्स अकाउंट
अगर आपकी बहन का अभी तक कोई सेविंग्स अकाउंट नहीं खुला है, तो एक निश्चित रकम के साथ किसी बैंक में खाता खुलवा सकते हैं। आप चाहें तो पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम में भी यह खाता खुलवा सकते हैं।इन बैंकों ने की है खास पेशकश
रक्षाबंधन के मौके पर कुछ खास सुविधाओं के साथ बैंकों ने अलग से सेविंग्स स्कीम की पेशकश की है। इनमें ICICI बैंक का एडवांटेज वुमन, एडवांटेज वुमन ऑरा सेविंग्स अकाउंट और कोटक महिंद्रा बैंक का सिल्क वुमन सेविंग्स अकाउंट है।फ्लेक्सी अकाउंट या स्वीप इन की ले सकते सुविधा
सेविंग्स अकाउंट पर वैसे तो ब्याज की दर कम होती है, लेकिन इससे पैसे एक जगह जमा रहेंगे। अगर आप चाहें तो सेविंग्स अकाउंट पर फ्लेक्सी अकाउंट या स्वीप इन की फैसिलिटी ले सकते हैं। इस सुविधा के तहत सेविंग्स अकाउंट में एक तय लिमिट से ज्यादा अमाउंट होने पर राशि FD अकाउंट में बदल जाती है। इस पर ज्यादा ब्याज मिलता है।

कहां मिलती है यह सुविधा
कई बैंक सेविंग्स अकाउंट में ही स्वीप इन की सुविधा देते हैं, वहीं कुछ बैंकों में इसके लिए अलग से खाता खोलना पड़ता है। यह खाता भी सामान्य सेविंग्स अकाउंट ही होता है, लेकिन अमाउंट ज्यादा होने पर उसे फिक्स्ड डिपॉजिट में डाल दिया जाता है। इस पर ब्याज फिक्स्ड डिपॉजिट की दर से ही मिलता है।

रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम
सभी बैंकों और पोस्ट ऑफिस में रिकरिंग डिपॉजिट की स्कीम होती है। इस स्कीम में सामान्य सेविंग्स स्कीम की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है। इस स्कीम में यह फायदा है कि आपको एकमुश्त रकम जमा करनी नहीं होती। आप अपनी सुविधा के मुताबिक हर महीने रकम जमा कर सकते हैं।

हेल्थ इन्श्योरेंस
कोरोना महामारी के इस दौर में हेल्थ इन्श्योरेंस महत्व काफी बढ़ गया है। ऐसे भी, आज अस्पतालों के बढ़ते खर्चे को देखते हुए हर किसी के लिए हेल्थ इन्श्योरेंस करवाना जरूरी हो गया है। रक्षाबंधन के इस मौके पर आप चाहें तो अपनी बहन को हेल्थ इन्श्योरेंस का उपहार दे सकते हैं। इन्श्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवपलमेंट अथॉरिटी (IRDA) के निर्देश पर अब इन्श्योरेंस कंपनियों ने खास तौर पर कोरोना कवच पॉलिसी लॉन्च की है। इस पॉलिसी के तहत 50 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का कवर दे रही हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments