“21 व 22 नवम्बर को दून में होगी सांस्कृतिक प्रस्तुति”
देहरादून, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आजादी की अमृत महोत्सव के तहत पर्वतीय पर्व यात्रा मनाई जा रही है। इसके तहत उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज द्वारा गढ़वाल तथा कुमाऊं में अलग-अलग राज्यों से आई टीमें अपनी सांस्कृतिक झलक प्रस्तुत कर रही हैं।
जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक अनूप गुसांई ने बताया कि 14 नवंबर से दो दिवसीय इस पर्वतीय पर्व यात्रा का पौड़ी के रामलीला मैदान से शुभारंभ. हुआ । कार्यक्रम संयोजक गुसांई ने बताया कि मध्य प्रदेश, असम, बिहार, हरियाणा, उत्तर प्रदेश आदि प्रदेशों से आए सांस्कृतिक दल अपनी सांस्कृतिक झलक दिखा रही हैं। उत्तराखंड़ के कुमांऊ मंड़ल के अल्मोड़ा, नैनीताल और हल्द्वानी में अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत कर पर्वतीय पर्व यात्रा का यह सांस्कृतिक दल दून में भी अपनी सांस्कृतिक छटा प्रदर्शन करेगा, दूसरा दल गढ़वाल मंड़ल में 17 व 18 नवंबर को श्रीनगर में अपनी प्रस्तुति दे चुका है और 20 नवंबर को ऋषिकेश त्रिवेणी घाट तथा 21व 22 नवंबर को देहरादून संस्कृति निदेशालय के प्रेक्षागृह में सौ से अधिक कलाकार अपनी सांस्कृतिक झलकियों के साथ नृत्यों प्रदर्शन करेंगे, संयोजक अनूप गुसांई ने जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग अमृत महोत्सव के इस रंगारंग सांस्कृतिक में सहभागिता निभायें |
Recent Comments