Wednesday, January 22, 2025
HomeStatesUttarakhandसांसद अनिल बलूनी बोले, गढ़वाल को सबसे अग्रणी लोकसभा बनाएंगे

सांसद अनिल बलूनी बोले, गढ़वाल को सबसे अग्रणी लोकसभा बनाएंगे

रामनगर, गढ़वाल से नवनिर्वाचित सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने रविवार को गढ़वाल लोक सभा जीत दर्ज करने के बाद रामनगर विधानसभा पहुंचने पर हज़ारों की संख्या में स्थानीय जनता एवं कार्यकर्ताओं के साथ उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने गर्मजोशी के साथ स्वागत एवं अभिनंदन किया। सांसद अनिल बलूनी ने भी जनता एवं कार्यकर्ताओं का आभार एवं धन्यवाद किया।
सांसद अनिल बलूनी ने बड़ी संख्या में पहुंची जनता एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चुनाव पूर्व किए गए वादों को याद दिलाते हुए विश्वास दिलाया कि हर वादा को आने वाले समय में पूरा किया जाएगा। पूरे लोक सभा में एक दूरदर्शी विजन के साथ सर्वांगीण विकास का काम किया जाएगा। सांसद बलूनी ने फिर अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि गढ़वाल को सबसे अग्रणी लोकसभा बनाएंगे। जिससे इस लोकसभा के हर निवासी को अपनी लोकसभा पर गर्व होगा।
गढ़वाल भौगौलिक दृष्टि से भारत के सबसे बड़ी लोकसभाओं से एक है, यहां चुनाव के दौरान कर्मठ कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम किया और उसी परिश्रम से भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है और गढ़वाल सहित उत्तराखंड से देवतुल्य जनता ने पांच कमल यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेंट किया। सभी कार्यकर्ता निश्चिंत होकर जनता से कहें कि जनता ने भारी मतदान कर इस क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित सांसद को चुना है और इस सांसद के रहते हुए कभी यहां की जनता को सिर नहीं झुकाना पड़ेगा। कुछ शरारती तत्वों ने वनग्रामों के संदर्भ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया लेकिन सत्य ये है कि वनग्रामों की हर सुविधा का ध्यान रखा जाएगा और बिजली, पानी जैसी हर अवश्यक सुविधा यहां के लोगों को मुहैया दी जाएंगी।
अनिल बलूनी ने कहा कि गढ़वाल लोकसभा के विकास के लिए उन्होंने जो संकल्प लिए हैं, उन संकल्पों की सिद्धी के लिए वे पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और इन संकल्पों को हर हाल में पूर्ण करेंगे। बलूनी ने आगे कहा कि रामनगर को वन्यजीव पर्यटन का राजधानी बनाएंगे। कोटद्वार में राजा भरत का भव्य स्मारक बनाया जाएगा। अध्यात्म की धरती ऋषिकेश एवं स्वर्गआश्रम को होलिस्टिक टूरिज्म का केंद्र बनाया जाएगा और इसे वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित किया जाएगा। लैंसडौन को दिल्ली-एनसीआर के सबसे नजदीक हिल स्टेशन के तौर पर विकसित और चर्चित किया जाएगा और यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर संभव कार्य किए जाएंगे। देवप्रयाग में वाराणसी और हरिद्वार की तरह भव्य गंगा आरती के आयोजन की व्यवस्था बनाई जाएगी। देवप्रयाग में रघुनाथ मंदिर तक लिफ्ट बनाने का कार्य भी पूरा किया जाएगा। चारधाम तीर्थयात्रा को और भव्य एवं सुगम बनाते हुए वहाँ के रोजगार को और बढ़ाया जाएगा। पौड़ी में बन रहे माउंटेन म्यूजियम और तारामंडल बनाने के साथ उसे पर्यटन के मानचित्र में लाया जाएगा।
सांसद अनिल बलूनी ने चुनाव के दौरान अथक परिश्रम करने, इस बड़ी लोकसभा में जनता के घर-घर तक पहुंचने, भारी मतदान करवाने एवं भारी मतांतर उन्हें विजयी बनाने के लिए पुनः देवतुल्य जनता एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

 

भाव राग ताल नाट्य अकादमी की 10 दिवसीय बाल रंगमंच कार्यशाला हुआ समापन

देहरादून, भाव राग ताल नाट्य अकादमी द्वारा आयोजित 10 दिवसीय बाल रंगमंच कार्यशाला का समापन हो गया, जिसमें 4 साल से 15 साल तक के लगभग 50 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इस रंगमंच कार्यशाला में बच्चों को ब्रेन एक्सरसाइज, ड्रामा, मेडिटेशन, डांस, एक्टिंग,बिल्ड,कॉन्फिडेंस, एकाग्रता, थिएटर गेम्स आदि सिखाया गया। कार्यशाला के बीच में विप्लव भट्ट द्वारा बच्चों को पपेट शो दिखाया गया, कार्यशाला के तीसरे दिन धीरज कुमार द्वारा बच्चों को संगीत की शिक्षा दी गयी जबकि चौथे दिन मिस रक्षा वर्मा जी द्वारा बच्चों को पेंटिंग की शिक्षा दी गई और पेंटिंग कराई गई।
वहीं कार्यशाला के पांचवें दिन राजीव पांडे द्वारा बच्चों को अभिनय के बारे में शिक्षा दी गई और उनके साथ रंगमंच से संबंधित विषय के बारे में चर्चा के कार्यशाला के आखिरी दिन बच्चों द्वारा एक नाटक प्रस्तुति दी गई |
“प्रकृति और हम” नाम से आयोजित इस नाटक को देखने अभिभावकों को आमंत्रित किया गया। भाल राग ताल अकादमी द्वारा आयोजित कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को उनसे रूबरू करवाना है | ताकि भविष्य में वो अपनी प्रतिभा से समाज मे कुछ नया बदलाव ला सकें, दस दिवसीय कार्यशाला का समापन सोर गढ़ किले में 30 जून को बच्चों की नाट्य प्रस्तुति के साथ हुआ |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments