Monday, March 17, 2025
HomeTrending Nowग्रामीण बैंक व शिक्षक एसोसिएशन के बीच हुआ एमओयू

ग्रामीण बैंक व शिक्षक एसोसिएशन के बीच हुआ एमओयू

हरिद्वार 10 नवंबर (कुल भूषण शर्मा) राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन हरिद्वार ने शिक्षकों को दीपावली पर सीसीएल का तोहफा दिया है। अब किसी शिक्षक को ग्रामीण बैंक से सीसीएल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा इस संदर्भ में उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक द्वारा एसोसिएशन के साथ एमओयू किया गया ।

गौरतलब है कि शिक्षक हित में राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन हरिद्वार के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल गत दिनों उत्तराखंड ग्रामीण बैंक देहरादून के क्षेत्रीय प्रबंधक पी.डी. जोशी एवम वरिष्ठ प्रवन्धक ऋण अनिल डोरा से शिक्षकों के सीसीएल कैश क्रेडिट लिमिट के संदर्भ में मिला था।

एग्रीमेंट करते समय प्रतिनिधिमंडल में  एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह  जिला महामंत्री  दर्शन सिंह पवार एवं जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण भट्टाचार्य उपस्थित थे। राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन हरिद्वार के शिक्षक हित में किए गए इस कार्य से हरिद्वार जनपद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत लगभग 3000 से अधिक शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments