Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowमोटोरोला ने स्मार्टफोन मोटो g60 व मोटो g40 फ्यूज़न किया लॉन्च

मोटोरोला ने स्मार्टफोन मोटो g60 व मोटो g40 फ्यूज़न किया लॉन्च

देहरादून, मोटोरोला ने आज जी सीरीज़ की दो नई डिवाइसेज़ मोटो g60 और मोटो g40 फ्यूज़न के साथ भारतीय मिड-सेगमेन्ट स्मार्टफोन उद्योग को नए आयाम दिए हैं, ये दोनों भारत में निर्मित, भारत के लिए निर्मित डिवाइसेज़ हैं, जिनका विश्वस्तरीय लॉन्च सबसे पहले भारत में किया गया है। मोटोरोला की ह सीरीज़ किफ़ायती दरों पर उद्योग जगत में अग्रणी तकनीक उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत रही है। 108MP कैमरा सिस्टम और 32 एमपी सेल्फी कैमरा से युक्त मोटो g60 इस सेगमेन्ट में एकमात्र फोन है। इसी तरह मोटो g40 फ्यूज़न अल्ट्रा-फास्ट स्नैपड्रैगनन्न् 732Gचिपसेट से युक्त भारत का सबसे किफ़ायती स्मार्टफोन है।

मोटो g60

मोटो g60 हर तरह से पावरफुल डिवाइस है तथा 108 एमपी क्वैड फंक्शन कैमरा सिस्टम एवं नई अल्ट्रा पिक्सल टेक्नोलॉजी से युक्त जी सीरीज़ की पहली डिवाइस है जो 9 गुना लाईट सेंसिटिविटी के साथ शानदार शार्प और बेहतरीन तस्वीरें देती है। फ्रन्ट-फेसिंग 32 एमपी सेल्फी कैमरा क्वैड पिक्सेल टेक्नोलॉजी और 4 गुना अधिक लाईट सेंसिटिविटी के साथ आता है।

पावरफुल मोटो g60 यही पर नहीं रूकती, इसका क्वालकोम स्नैपड्रैगनन्न् 732 जी प्रोसेसर फास्ट ग्राफिक्स देता है,120Hz 6.8” HDR10 डिस्प्ले और बड़ी 6000 mAh बैटरी के साथ यह बेजोड़ अनुभव प्रदान करती

मोटो g40फ्यूज़न

मोटो g40 फ्यूज़न भारत की सबसे किफ़ायती डिवाइस है जो क्वालकोम स्नैपड्रैगनन्न् 732 जी प्रोसेसर के साथ शानदार ग्राफिक्स और बिना रूकावट के बेहतरीन परफोर्मेन्स देती है। इसका 120Hz 6.8” HDR10 डिस्प्ले गेमिंग एवं वीडियोज़ के दौरान व्यूइंग का स्मूद अनुभव प्रदान करता है। साथ ही 64 एमपी क्वैड फंक्शन कैमरा, 6000 mAh बैटरी, एंड्रोइड 11 के साथ नियर-स्टॉक एंड्रोइड अनुभव, थिंकशील्ड फॉर मोबाइल की अडवान्स्ड सिक्योरिटी, इसे बेहद उत्कृष्ट कीमतों पर शानदार लोडेड डिवाइस बनाते हैं।

मोटो g60 और मोटो g40 फ्यूज़न के मुख्य फीचर्स

· थिंक शील्ड फॉर मोबाइल और स्टॉक एंड्रोइड 11

मोटो g60 और मोटो g40 फ्यूज़न मोटोरोला के प्राॅपराइटरी- थिंक शील्ड फॉर मोबाइल फीचर के साथ आता है जो उपभोक्ता को बिज़नेस ग्रेड की सुरक्षा देती है।

· वॉटर रेपेलेन्ट रखेगा आपको पूरी तरह से निश्चिन्त

अब उपभोक्ता को फोन पर पानी के रिसाव या छींटे पड़ने की चिंता नहीं सताएगी।

· शानदार डिज़ाइन

मोटो g60 और मोटो g40 फ्यूज़न दोनों का डिज़ाइन बेहद सोच-समझ कर खूबसूरती से तैयार किया गया है। रियर कैमरा के चारों ओर टिंटेड हाउसिंग इसके लुक को बेहद आकर्षक बनाती है।

· माय यूएक्स़

आपका फोन, आपका अनुभव

माय यूएक्स के साथ आपका फोन उसी तरह से काम करेगा जैसे आप चाहेंगे। आप इसे आसान से जेस्चर्स से नियन्त्रित कर सकते हैं,

कीमत और उपलब्धताः मोटो g60 और मोटो g40 फ्यूज़न

शानदार मोटो g60 और मोटो g40 फ्यूज़न दो बेहतरीन रंगों-डायनामिक ग्रे और फ्रास्टेड शैम्पेन में उपलब्ध हैं।

ऑफर्स:

· मोटो g60 ऑफर:आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड और आईसीआईसीआई डेबिट/क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनेदेन के द्वारा खरीद पर रु 1500 का इन्सटेन्ट डिस्काउन्ट

· ऑफर के साथ प्रभावी कीमतें: रु 16,499

· मोटो g40 फ्यूज़न

ऑफर: आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड और आईसीआईसीआई डेबिट/क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनेदेन के द्वारा खरीद पर रु 1000 का इन्सटेन्ट डिस्काउन्ट

debit/credit card EMI transactions.

· ऑफर के साथ प्रभावी कीमतें ऑफर के साथ प्रभावी कीमतें र के साथ प्रभावी कीमतें

4GB + 64GB वेरिएन्ट – Rs. 12,999

6GB + 128GB वेरिएन्ट – Rs. 14,999

· ऑफर के विस्तृत नियम और शर्तें फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments