Monday, March 17, 2025
HomeStatesUttarakhandकार खाई में गिरने से मां और मौसा की मौत, बेटे की...

कार खाई में गिरने से मां और मौसा की मौत, बेटे की हालत गंभीर

टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड के मसूरी स्थित धनोल्टी मार्ग पर कफलानी के पास से एक दुखद भरी खबर आ रही है। यहां एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में मां और मौसा की मौत हो गई। जबकि, बेटा गंभीर रूप से घायल है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला। जबकि फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम ने घायल युवक को खाई से निकाल अस्पताल में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून से एक कार उत्तरकाशी की ओर जा रही थी। रास्ते में सुवाखोली-मसराना कफलानी के पास करीब देर शाम को कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयी। इस हादसे में कार में सवार उत्तरकाशी के निवासी रेशमी नौटियाल (52) और मौसा संदीप उनियाल की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि मयंक नौटियाल (26) गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर तत्काल पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर शवों को बाहर निकाला। जबकि घायल मंयक को उपचार के लिये अस्पताल भेजा। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments