रुद्रप्रयाग- पवित्र श्रावण मास के पहले सोमवार को जनपद के शिवालयो में शिव भक्तों का तॉता लगा रहा। एक ओर जनपद के विभिन्न क्षैत्रों में स्थित शिवालयों में भक्तों के भीड़ की सूचना है वहीं प्रसिद्ध कोटेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो गई । भोलेनाथ के जयकारों के बीच कोटेश्वर की पवित्र गुफा व मुख्य मंदिर में जलाभिषेक के लिये लम्बी कतारों मे श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार करते रहे। श्रावण मास के पहले सोमवार को देखते हुये पुलिस प्रशासन भी ब्यवस्था जुटाने में मुस्तैद रहा।
आज श्रावण मास के पहले सोमवार को जनपद के शिवालयों में जलाभिषेक के लिये शिव भक्तों की भीड़ देखने को मिली जिला मुख्यालय स्थित रुद्रनाथ मंदिर व कोटेश्वर मंदिर मे दूर दराज से सुबह सबेरे से ही शिव भक्तो का भोले के दर्शनो आने का शिलसिला जारी रहा। हलांकि दोपहर बाद भीड़ धीरे धीरे छंटनी शुरू हो गई। पुलिस प्रशासन भी अत्यधिक भीड़ के कारण लगने वाले जाम व मंदिर परिसर में ब्यवस्था जुटाने में मुस्तैद रहा।
ग्रीनवुड स्कूल के एमडी पुनीत गोयल को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि
सितारगंज। ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत गोयल को शिक्षा के क्षेत्र में किए गए बेहतरीन कार्यों के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा गया है।
इंडिया हैबिटेट सेंटर लोधी रोड नई दिल्ली में रविवार को थियोफनी विश्वविद्यालय हैती की ओर से आयोजित दीक्षांत समारोह में पुनीत गोयल को यह सम्मान दिया गया। पुनीत विगत 15 वर्षों से कैरियर गाइडेंस एवं शिक्षा देकर सितारगंज क्षेत्र के विद्यार्थियों को सही मार्ग दिखा रहे हैं। इतना ही नहीं पुनीत गोयल को गोल्ड मेडल देकर भी कार्यक्रम के अतिथि द्वारा सम्मान दिया गया। गोयल को पीएचडी की मानद उपाधि शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार एवं अभिनव के द्वारा समाज की सेवा करने के लिए दिया गया है। इस गरिमापूर्ण समारोह में शाजिया शोजेई एडमिशन इंचार्ज एशिया, प्रोफेसर मोनी मदास्वामी पूर्व डायरेक्टर एनआईसी, डॉ वाल्मीकि प्रसाद पलडायरेक्टर मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स भारत सरकार, डा वरुण कपूर, डा नुपुर शर्मा, डा परीन सोमानी एकेडमिक स्कॉलर लंदन, मूलूंगी एस्थर रूथ एकेडमिक स्कॉलर युगांडा, मंजू गुप्ता, शिवानी शर्मा सिंह आदि की उपस्थिति रही। पुनीत गोयल को पी एच डी की मानद उपाधि मिलने पर समाज के गणमान्य व्यक्तियों एवं अभिभावकगण ने शुभकामनाएं दी है। पुनीत गोयल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सफलता का श्रेय मार्गदर्शक गोपाल सिंह बिष्ट प्रबंधक ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल सितारगंज एवं समस्त सितारगंज वासियों को दिया।
Recent Comments