Thursday, January 9, 2025
HomeTrending Nowब्रैकिंग : पीएम मोदी की जनसभा में आ रही बस से टकराई...

ब्रैकिंग : पीएम मोदी की जनसभा में आ रही बस से टकराई कार, तीन की मौत, दो गंभीर घायल

देहरादून, पीएम नरेन्द्र मोदी की रैली के लिए देहरादून आ रही बस से दून से सहारनपुर जा रहे एक परिवार की कार टकरा गई। इस हादसे में कार चालक, उसकी पत्नी और पुत्री की मौके पर मौत हो गई। जबकि दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है |

मिली जानकारी के मुताबिक हादसा बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र में देहरादून हाईवे पर मोहंड के पास हुआ। सुबह करीब 9:45 बजे देहरादून की तरफ से जा रही वैगनआर कार ओवरटेक करते समय सामने से आ रही बस से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार चला रहे प्रवीण चौहान पुत्र बहादुर चौहान( 48 ) निवासी मेहूवाला देहरादून, उनकी पत्नी मंजू चौहान (45) तथा बेटी शिल्पी चौहान (22) की मृत्यु हो गई। वहीं, उनके दोनों बेटे दीक्षांत( 20) और निशांत (17 ) गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को पंचनामा भर सहारनपुर मोर्चरी भिजवाया। जबकि घायलों को फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय भेजा गया। चिकित्सकों ने उन्हें वहां से भी हायर सेंटर रेफर कर दिया।

सूचना मिलते ही एसडीएम बेहट रामजी लाल और पुलिस क्षेत्राधिकारी चरण सिंह ने भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। थाना अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बस को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि कार से तीन लाख रुपए भी बरामद हुए हैं जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों के आने पर उन्हें सौंप दिया जाएगा। मोर्चरी पहुंचे प्रवीण चौहान ने बताया कि शिल्पी की 19 दिसंबर की सगाई होनी थी और शादी जनवरी में तय हुई थी। इसी सिलसिले में परिवार के लोग सहारनपुर खरीदारी करने जा रहे थे।

 

उक्रांद महिला नेत्री प्रमिला को गिरफ्तार कर दो घंटे घुमाती रही पुलिस, फिर होटल के कमरे में किया बंद

देहरादून, उक्रांद महिला नेत्री प्रमिला रावत ने बयान जारी कर अपने ऊपर घटित घटना की जानकारी दी | महिला नेत्री ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड़ राज्य के जनहित के मुद्दों पर माननीय प्रधानमंत्री मोदी की दून की जनसभा रैली का सांकेतिक विरोध किया जाना था। लेकिन बड़ा दुर्भाग्य है कि सुबह 7 बजे ही मेरे घर को पुलिस की छावनी बना दिया गया एवं मेरे साथ साथ शकुंतला रावत और सोमेश बुड़ाकोटी को मेरे आवास से गिरफ्तार कर लिया इस दौरान हमें लगभग 2 घंटे पूरा देहरादून घुमाया गया, उसके बाद एक होटल के कमरे में हमें बंद कर दिया गया।
उक्रांद नेत्री का आरोप है कि लोकतांत्रिक प्रणाली में जनता को अपने हक के लिए आंदोलन और सत्ता में बैठी सरकारों का विरोध करने का पूर्ण अधिकार है, लेकिन पूर्ण बहुमत की सरकार होने के बावजूद भी क्षेत्रीय दल के लोगों से इतना भय क्यों है कि सुबह 7 बजे ही आपने मुझे और मेरे साथियों को घर से गिरफ्तार कर लिया | सरकार की इस कार्यवाही से आहत प्रमिला का कहना है कि पिछले 20 वर्षों के संघर्ष के बाद और आज भी जनहित के मुद्दों पर प्रदर्शन के कार्यक्रम पर हमें घर में ही घुसकर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाता है। मैं प्रदेश की जनता से यह आह्वान करना चाहती हूं कि इन 20 सालों में इन राष्ट्रीय पार्टियों का चरित्र आपके सामने है यह दोनों ही पार्टियां राज्य विरोधी पार्टियां हैं | अपने ऊपर घटित इस घटना से क्षुब्ध प्रमिला रावत क्षेत्रीय दल उत्तराखंड क्रांति दल की बहुमत की सरकार बनाने का आह्वान किया, उक्रांद नेत्री ने कहा राज्य में जो शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार में अस्थिरता जैसा माहौल है युवा, महिलाएं और बुजुर्ग परेशान है, इन सभी समस्याओं का हल क्षेत्र दल के आने पर ही हो पाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments