हल्द्वानी, जिला खनिज फाउंडेशन द्वारा 61.05 लाख एवं 28.61 लाख की विधायक निधि से पूर्ण दो योजनाओं का विधायक सुमित हृदयेश ने लोकार्पण किया।
वार्ड 50 अंतर्गत सद्भावना कॉलोनी में 36.42 लाख की लागत से बने सीसी मार्ग, वार्ड 50 अंतर्गत आदर्श नगर गली नंबर 6 में 24.63 लाख से संपर्क मार्ग, वार्ड 8 अन्तर्गत नवाबी रोड क्षेत्र में मार्ग व नाली निर्माण कार्य तथा वार्ड 49 अंतर्गत अम्बा विहार, तल्ली बमौरी लालडाँठ और तल्ला गोरखपुर क्षेत्र में 12.31 लाख की लागत से मार्ग व नाली निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया गया।
विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश जी के पदचिन्हों पर चलते हुवे हल्द्वानी के चहुमुखी विकास के लिए हरसंभव कार्य करूंगा। हल्द्वानी में विकास कार्य रुकने ना पाये उसके लिए विधायक निधि का सत प्रतिशत सदुपयोग किया जा रहा है जो कि काफी कम है।
आम जनमानस के सुगम आवागमन हेतू हल्द्वानी को गड्ढा मुक्त करने के लिए राज्य सरकार को अलग से बजट जारी करना चाहिए।
लोकार्पण कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी हरीश मेहता, जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, पार्षद नीमा भट्ट, पार्षद विनोद दानी, पार्षद राधा आर्य, ब्लॉक अध्यक्ष हेम पाण्डे, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमन्त बगडवाल, जगमोहन चिलवाल, हुकुम सिंह कुँवर, खीम सिंह चौहान, महेंद्र आर्य, विनय भट्ट, कौशलेंद्र भट्ट, हल्द्वानी इलेक्ट्रिक एसोसिएशन अध्यक्ष नेत्र बल्लभ जोशी, दीप पाठक, गिरीश पांडे, संदीप भैसोड़ा, नितिन भट्ट, राहुल मठपाल, आशीष कुढाई, राजेश पांडे, विनोद जोशी, दीपक बेलवाल, कमला तिवाड़ी, लता पांडे, मंडी परिषद के कनिष्ठ अभियंता ए. के. सिंह आदि मौजूद रहे।
सविमं चंबा में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, विद्या मंदिर इंटर कालेज उनियालसारी बना ऑल ओवर चैम्पियन
नई टिहरी, विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की पहल पर आयोजित टिहरी संकुल की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उनिसालसारी चंबा ऑल ओवर चैंपियन रहा। सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी द्वितीय और विद्या मंदिर जाखणीधार तृतीय स्थान पर रहा। विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार भेंट किया गया।
रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित खेलकुद प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि जाखणीधार की प्रमुख ब्लॉक सुनीता देवी ने समापन करते हुए विजेता और उप विजेता खिलाडियों को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया। प्रमुख सुनीता ने कहा कि विद्या भारती के मार्गदर्शन में संचालित हो रहे स्कूल शिक्षा के साथ छात्रों को नैतिक और चरित्र निर्माण में भी भूमिका निभा रहे हैं। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में इसरो के महान वैज्ञानिक चंद्रमा के बाद अब सूर्य के खोज में भी निकल गए हैं। यह हम सब के लिए गर्व की बात है। विशिष्ट अतिथि नगर पालिका के ईओ एचएस रौतेला, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजेश डिंयूडी और संकुल प्रमुख इंद्रपाल सिंह परमार ने छात्रों के बेहतर प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करते हुए शुभकामना दी। प्रधानाचार्य खुशीराम रतूड़ी, बीडी कुनियाल ने बताया कि उंचीकूद बालक में देवांश बिष्ट, अनुज रावत, अंश क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। तरूण बालक वर्ग 3000 मीटर दौड़ में देवेश प्रथम, प्रियांशु द्वितीय, आकाश तृतीय रहा। बालिका वर्ग में साक्षी भट्ट पहले, सोनम दूसरे स्थान पर रही। जबकि किशोर बालक वर्ग में सुमित उनियाल पहले, सूरज पंवार दूसरे, हरिओम तीसरे स्थान पर रहे। बालिका में बबीता नेगी प्रथम, शीतल रावत द्वितीय, सानिध्य तृतीय रही। किशोर 1500 मीटर दौड़ बालक में सिद्वार्थ सुयाल, हरिओम, पंकज खंडूरी, बालिका में शीतल रावत,मानसी चौहान, इशिका चौहान क्रमशःपहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रहे। तरूण वर्ग में देवेश, प्रियांशु, सार्थक क्रमशःप्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। लंबीकूद में बालक वर्ग में प्रियांशु शाह, देवांश, अंश नौटियाल में क्रमशःपहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर विद्या मंदिर जाखणीधार के प्रधानाचार्य रविंद्र नेगी, क्रीड़ा प्रमुख केशवानंद मैठाणी, भाजपा के वरिष्ठ नेता रविंद्र सेमवाल, सुभाष चमोली, रविंद्र परमार, एलपी डंगवाल, रमेश रतूड़ी, संजय बगियाल, मनोज सकलानी, सुबोध ध्यानी , बिजेंद्र सेमवाल, दिनेश बहुगुणा, मुकेश शाह, भगत सिंह भंडारी आदि मौजूद थे।
Recent Comments