Sunday, November 24, 2024
HomeTrending Nowविधायक पाल का दावा, यूएस नगर से दिल्ली कूच करेंगे एक हजार...

विधायक पाल का दावा, यूएस नगर से दिल्ली कूच करेंगे एक हजार किसान, रोक सको तो रोक…?

रुद्रपुर, केन्द्र के कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है, उत्तराखण्ड़ से भी किसान समर्थन में भागीदारी निभाने दिल्ली कूच कर रहे हैं, जिसे लेकर यूएस नगर जनपद के कप्तान दलीप सिंह कुंवर ने जहां किसान आंदोलन को लेकर किसानों को उधम सिंह नगर जिले के बॉर्डर से उत्तर प्रदेश में दाखिल ना होने की बात कही है, तो वही कांग्रेसी नेता व पूर्व सितारगंज से विधायक नारायण पाल ने प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस को चुनोती देते हुए कहा- रोक सको तो रोक लो किसान हितों की लड़ाई के लिए 1 हजार गाड़ियों में सवार होकर किसान उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश के रास्ते होते हुए दिल्ली कूच करेंगे।

 

कांग्रेस नेता नारायण पाल ने साफ तौर पर कहा है कि किसानों के लड़ाई मैं तराई के सभी किसान व कांग्रेस नेता उनके साथ कदम से कदम और कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। नारायण पाल ने यह भी कहा कि क्या पूर्व में एसएसपी ने किसानों को परमिशन दी थी जो किसान इस समय दिल्ली समेत अन्य बोर्डरों पर पर प्रदर्शन कर रहे।

नारायण पाल ने कहा कि उन्हें किसी की अनुमति की आवश्यकता नहीं है सरकार पुलिस का इस्तेमाल कर किसानों के मंसूबों पर पानी फेरने की कोशिश में लगी है,लेकिन कड़ी से कड़ी चुनौती भी क्यों ना सामने आ जाए वो किसानों के जत्थे के साथ दिल्ली कूच करेंगे।

वही 25 दिसंबर को दिल्ली चलो किसानों द्वारा घोषित कार्यक्रम के मद्देनजर उधम सिंह नगर जिले में 7 कंपनी पीएसी और 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों समेत पुलिस अधिकारियों को बॉर्डर पर तैनात किया गया है। जिससे किसानों को दिल्ली कूच करने से रोका जा सके। आपको बता दें कि उधम सिंह नगर जनपद पुलिस के लिए यह कड़ी चुनौती है कि वह किसानों के जत्थे को दिल्ली कूच करने से रोक पाएंगे या नहीं।

जिले के कप्तान दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि जिले के सभी बॉर्डरों पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, किसानों को समझाया भी जा रहा है। अपील भी की जा रही है कि किसान शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली चलो कार्यक्रम को रद्द करें

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments