Saturday, January 18, 2025
HomeTrending Nowमिशन हौंसला : पुलिस ने रैली निकाल, लोगों को मास्क पहनने और...

मिशन हौंसला : पुलिस ने रैली निकाल, लोगों को मास्क पहनने और सार्वजनिक दूरी का पालन करने हेतु किया जागरूक

रुद्रपुर (विजय आहुजा), मिशन हौंसला के तहत सितारगंज में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से पुलिस ने जन जागरण रैली निकाल कर मास्क लगाने तथा सार्वजनिक दूरी का पालन करने की अपील की।
उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा मिशन हौंसला के तहत जिले भर में लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है।सोमवार को तड़के 2.45 बजे बाजपुर निवासी तरुण जैन ने पुलिस को अपने पिता सुभाष चन्द्र की तबियत खराब होने की जानकारी देते हुए ऑक्सीजन सिलेण्डर की जरूरत बताई जिसके बाद पुलिस ने तुरंत तरुण को सिलेण्डर उपलब्ध करा दिया।

इसी तरह नानकमत्ता में पुलिस ने अमन दीप राणा व अमित गोयल को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया ।अमन के पिता ओमप्रकाश का ऑक्सीजन लेवल 60 तथा अमित के पिता हरिशंकर गोयल का ऑक्सीजन लेवल 40 के करीब था।
जसपुर के एडवोकेट भूपेंद्र चौहान की पत्नी श्रीमती मधु चौहान कोरोना संक्रमण के चलते संजीवनी अस्पताल काशीपुर में भर्ती थी,जंहा उपचार हेतु दो रेमडेसीवर इंजेक्शन की आवश्यकता थी,लेकिन अस्पताल में यह इंजेक्शन उपलब्ध नही थी,जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो उसने दो घण्टे के भीतर ही रेमड़ेसिवर इंजेक्शन एडवोकेट चौहान को उपलब्ध करा दिया।

इसके अलावा सितारगंज में कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस ने जन जागरण रैली का आयोजन किया जिसमें आम जनता को शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पूर्णता पालन करने मास्क लगाने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने का आग्रह किया गया। लोगों से यह भी आग्रह किया गया कि कोविड कर्फ्यू के दौरान किसी भी प्रकार के समस्या उत्पन्न होने की स्थिति में पुलिस को फोन से अवगत कराएं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments