Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowमिस उत्तराखंड़ : प्रतिभागियों ने बिखेरे जलवे, डांस के जरिये अपनी प्रतिभा...

मिस उत्तराखंड़ : प्रतिभागियों ने बिखेरे जलवे, डांस के जरिये अपनी प्रतिभा को रखा सामने

देहरादून, सिनमिट कमयुनिकेशंस की ओर गुरुवार को चकराता रोड़ स्थित ताशी गेस्टो पब में मिस कैटवाक और मिस डांसिंग क्वीन सब-कांटेस्ट का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रतिभागियों ने कैटवॉक और डांस के जरिये अपनी प्रतिभा को सबके सामने रखा।
इस मौके पर प्रतिभागियों ने हिंदी और इंग्लिश गानों पर डांस किया। जजेस ने प्रतिभागियों से अलग-अलग सवाल किए।इस दौरान प्रतिभागियों ने भी जजेस के सवालों का बखूबी जवाब दिया। इस मौके पर बतौर जज
मयंक शेखर,सत्यम जैन, मिस डांसिंग क्वीन-2019 संतोषी जैना, मिस उत्तराखंड रनरअप-2019 अपूर्वा डोभाल,मिस फोटोजेनिक-2019 मानवी छेत्री,मिस कैटवाक-2019 रबीना कुमारी और मिस कैटवाक-2019 दीपिका पांडेय उपस्थित रहे।

वहीं आयोजक दलीप सिंधी और राजीव मित्तल ने बताया सभी प्रतिभागियों को फिट रहने के साथ सुंदरता के सभी टिप्स दिए जा रहे हैं। इस मौके पर कोरियोग्राफर जेस पुष्कर सोनी और ग्रूमर-ट्रेनर मिस उत्तराखंड-2017 शिवांगी शर्मा, राज कौशिक, कोमल शर्मा और करिश्मा नेगी ने विशेष सहयोग किया।इस आयोजन में कमल ज्वेलर्स, न्यू इरा,फिजिक जिम, इंस्पिरेशन पीआर, एवेलोंन एकेडमी आदि विशेष सहयोगी रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments