देहरादून, राजधानी दून में फिर चलने लगा बुरडोजर, प्रशासन ने आज शनिवार को बड़ी कार्रवाई के अन्तर्गत जोगीवाला क्षेत्र में अतिक्रमण पर बुलडोजर चला है। इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया। जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं पुलिस व्यवस्था बनाकर जाम खुलवाने में जुटी रही।
जोगीवाला चौक को चौड़ा करने के लिए प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। जिसके लिए प्रशासन की ओर से कब्जा छोड़ने को लेकर 10 दिन पूर्व कब्जाधारियों को नोटिस थमाया गया था। आज से चिह्नित किए गए अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चलना शुरू हो गया है।
जोगीवाला में अतिक्रमण हटाये जाने की कार्रवाई के चलते डोईवाला में लंबा जाम लग गया। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने कब्जा हटाने के दौरान आमजन एवं वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग का रुख करने की अपील की है।
गौरतलब है कि बीते गुरुवार तक चिह्नित किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए कब्जाधारियों को नोटिस दिया गया था। अब इसे खाली करने की कार्रवाई शुरू हो गई है। लोगों से भी सहयोग की अपील की गई है।
काशीपुर में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में निकली ध्वज यात्रा
काशीपुर, उधमसिंहनगर जधपद के काशीपुर में बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में शनिवार को एक विशाल ध्वज यात्रा निकाली गई। ध्वज यात्रा में हजारों की संख्या में लोगों ने जय श्री राम के नारों के साथ बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को समर्थन दिया।ध्वज यात्रा में शहर के तमाम राजनीतिक, धार्मिक तथा सामाजिक संगठनों के लोगों ने भाग लिया। काशीपुर में दोपहर 12 बजे ध्वज यात्रा मुख्य बाजार से होते हुए रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान में पहुंच रही है। ध्वज यात्रा का जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया। बता दें, मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार देर रात हरिद्वार आचार्य बालकृष्ण के कनखल दिव्य मंदिर आश्रम पहुंचे। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आश्रम पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। शास्त्री शुक्रवार पूरे दिन आचार्य बालकृष्ण के साथ ऋषिकेश स्थिति ब्यासी में रहे। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर शुक्रवार को अपने यहां 13 से 19 फरवरी को आयोजित होने वाले यज्ञ का हरिद्वार के संत समाज को निमंत्रण देने आए थे। सुबह हरिद्वार दिव्य मंदिर आश्रम में कुछ समय रुकने के बाद वह आचार्य बालकृष्ण के साथ ब्यासी चले गए। मीडिया को इसकी भनक तक नहीं लगी। पूरा कार्यक्रम गोपनीय रखा गया।धीरेन्द्र शास्त्री पूरे दिन बालकृष्ण के ब्यासी में रहे। ब्यासी से शास्त्री ने आचार्य बालकृष्ण के साथी अपने फेसबुक से वीडियो भी जारी किया था। देर रात शास्त्री और बालकृष्ण के साथ कनखल दिव्य मंदिर आश्रम पहुंचे।
इस दौरान शास्त्री का भव्य स्वागत हुआ। कहा कि हरिद्वार आकर अद्भुत लगा। आचार्य बालकृष्ण बड़े भाई हैं। देर रात शास्त्री हरिद्वार से छतरपुर के लिए चले गए।
उत्तराखंड पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री ने दी विरोधियों को नसीहत ‘कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे’
देहरादून, मध्य प्रदेश के बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री उत्तराखंड पहुंचे हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट एक वीडियो में वे बता रहे है कि वे दो से तीन दिन की यात्रा पर हैं। इसकी कड़ी में वे उत्तराखंड आए हैं। उनका कहना है कि वे उत्तराखंड के संतों को बागेश्वर धाम में होने वाले आयोजन का आमंत्रण देने आए हैं। बताया जा रहा है कि ऋषिकेश के ब्यासी क्षेत्र में किसी आश्रम में रुके हैं। वहीं,उन्होंने आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात भी की है। आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार दिन भर उनके साथ रहे और उन्होंने उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया |
बताया कि हमने उनसे सनातन संस्कृति के बारे में बातचीत की, उनका साथ अच्छा लगा। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कुछ देर दिव्य योग मंदिर में रुकने के बाद दिल्ली होते हुए छतरपुर के लिए रवाना हो गए।
पूछे जाने पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आचार्य बालकृष्ण को अपना बड़ा भाई बताते हुए कहा कि उन्हें उत्तराखंड और हरिद्वार आने पर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने पतंजलि योगपीठ, योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण सहित सभी प्रमुख सनातन धर्म आचार्यों से देश को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए सहयोग मांगा।
इस दौरान उन्होंने अपने विरोधियों को नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि ‘मिलकर सनातन का झंडा गाड़िए, कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे
बागेश्वर धाम में 13 से 19 फरवरी तक होगा महायज्ञ :
बताया कि बागेश्वर धाम में 13 फरवरी से 19 फरवरी तक होने वाले महायज्ञ के लिए प्रमुख धर्माचार्य संत महंत को आमंत्रित करने के उद्देश्य वह उत्तराखंड हरिद्वार आए थे। उन्होंने योग और आयुर्वेद के संवर्धन में योग गुरु बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण और पतंजलि योगपीठ के कार्यों की सराहना भी की।
ठेका वाहन एवं प्राईवेट सेवायानों के परमिट निस्तारण के सम्बन्ध में कार्यभार सचिव, सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण अल्मोड़ा को किया प्रत्यायोजित
अल्मोड़ा, संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ गुरूदेव सिंह ने बताया कि संभागीय परिवहन प्राधिकरण द्वारा निर्णय लिया गया है कि ठेका वाहन एवं प्राईवेट सेवायानों के परमिट आवेदनों के निस्तारण के सम्बन्ध में कार्यभार सचिव, सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण अल्मोड़ा को प्रत्यायोजित कर दिया गया है। इसके साथ ही वी0एल0टी0डी0 (व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस) के सम्बन्ध में शासन द्वारा विहित मानक प्रचालन प्रक्रिया का अनुपालन अनिवार्य किया गया है।
उन्होंने बताया कि राज्य में स्वच्छता को बढ़ावा दिये जाने के सम्बन्ध में संभागीय परिवहन प्राधिकरण से परमिट प्राप्त व्यवसायिक वाहनांे पर पूर्व में निर्धारित शर्तों के अतिरिक्त यह शर्त भी अधिरोपित कर दी गयी है कि सभी व्यवसायिक वाहनों में डस्टबीन व डस्टबैग लगाया जाना अनिवार्य होगा, इसका अनुपालन नहीं किये जाने पर वाहनों के विरूद्व नियमानुसार प्रवर्तन कार्यवाही की जायेगी।
Recent Comments