देहरादून, राज्य में पिछले एक हफ्ते से कोरोना संक्रमण अब धीरे धीरे कम होने के कगार पर है, अगर पिछले दिनों के आंकड़ों पर नजर डाली जाय तो प्रतिदिन कोरोना पाॕजीटिव मरीजों का ग्राफ कम होता दिखाई दे रहा है, आज शुक्रवार 28 मई एक सुखद राहत लेकर आई है। महीने भर बाद आज राज्य में कोरोना संक्रमण के 2000 के नीचे मामले सामने आए और साथ ही मौतों के आंकड़े में भी गिरावट देखने को मिली।
आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1942 केस मिले हैं। जबकि 52 मरीजों की आज मौत हुई ।
प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 7028 रही। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज देहरादून में 421, हरिद्वार में 295 , नैनीताल में 204 , पौड़ी गढ़वाल में 93 , पिथौरागढ़ में 78 , रुद्रप्रयाग में 77 , टिहरी गढ़वाल में 154 , उधम सिंह नगर में 167 , उत्तरकाशी में 75, चंपावत में 51, चमोली में 103, बागेश्वर में 92 जबकि अल्मोड़ा में 132 मामले सामने आए हैं।
Recent Comments