Friday, April 26, 2024
HomeTrending Nowकोरोना संक्रमण : मददगार बन आगे आया बिल्डिंग ड्रीम फाउंडेशन, कोविड रिलीफ...

कोरोना संक्रमण : मददगार बन आगे आया बिल्डिंग ड्रीम फाउंडेशन, कोविड रिलीफ मिशन के तहत उपलब्ध करा रहा भोजन

देहरादून, वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर से इस समय पूरे देश भयावह का माहौल है, पर्वतीय प्रदेश उत्तराखंड़ में कोरोना संक्रमण ने अपनी निरंतर पकड़ बना रखी है, राज्य में चल रहे इस कोरोना संकट आमजन परेशान है, ऐसे समय मेंकुछ सामाजिक संगठन मदद को आगे आये हैं, और मानव जीवन का एकमात्र उद्देश्य है मानवता की सेवा करना जैसे शब्दों को चरितार्थ करते हुये बिल्डिंग ड्रीम फाउंडेशन भी मदद को आगे आकर लोगों आक्सीजन और मेडिकल दवाईयों के साथ खाना भी उपलब्ध करा रहा है, संगठन कोविड रिलीफ मिशन के रुप देहरादून में कोरोना संक्रमितों की मदद लगातार कर रहा है, किसी को भी अगर मदद की जरूरत पड़े तो बिल्डिंग ड्रीम फाउंडेशन
इन संपर्क नंबरों पर फोन कर सकते हैं
63994 63996
63994 63997
63994 63998

बिल्डिंग ड्रीम फाउंडेशन के सदस्य शशि जदली, रंजीत बार, हिमांशु पाठक, जूही पाण्डेय, डा. सुरभि जायसवाल, आकांशु भवानी, शंकर कविराज, वन्दना अग्रवाल आदि सभी सेवा के इस सकारात्मक कार्य में जुटे हुए हैं |

यहां यह भी बता दें बिल्डिंग ड्रीम फाउंडेशन लगातार पांच साल से देहरादून व अन्य शहरों में सामाजिक क्षेत्र उल्लेखनीय सेवा कर प्रशंसा का पात्र बनी हुई है, पश्चिम बंगाल से लेकर उत्तराखण्ड़ में जरुरत मन्द बच्चों के लिए फ्री शिक्षा स्कूल नबादा में चल रहा जिसमें बच्चों को दोपहर में भोजन भी दिया जाता है, इसके साथ ह्वील आंनद द मील्स के तहत घरों काल आने पर भोजन अपने बर्तन ले जाकर उठाने का कार्य भी वैन के माध्यम से किया जा रहा है, संस्था शादी पार्टी व होटलों का बचा हुआ खाना लाकर दून की बस्तियों में बांटने का सार्थक कार्य भी कर रही है | इसके साथ कच्चा राशन और मास्क सैनिटाइजर के बांटने के अलावा बिल्डिंग ड्रीम फाउंडेशन के सदस्य कई घरों में कोविड मरीजों को आक्सीजन सिलेण्डर पहुंचाने का भी सहयोग कर रहे हैं |

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments