Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandकोरोना अपडेट : मिलने लगी रही राहत, राज्य में आज मिले 1226...

कोरोना अपडेट : मिलने लगी रही राहत, राज्य में आज मिले 1226 कोरोना संक्रमित, 32 की हुई मौत

देहरादून, उत्तराखंड राज्य अब कोरोना से राहत मिलने लगी है, आज राज्य में 1226 नए मरीज मिले हैं जबकि 32 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई है अभी भी विभिन्न अस्पतालों में 30357 लोग अपना इलाज करा रहे हैं जबकि आज 1927 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 21 बागेश्वर में 4 चमोली में 87 चंपावत में 22 देहरादून में 241 हरिद्वार में 159 नैनीताल में 59 पौड़ी गढ़वाल में सौ पिथौरागढ़ में 276 रुद्रप्रयाग में 50 टिहरी गढ़वाल में 94 उधम सिंह नगर में 89 उत्तरकाशी में 24 संक्रमित मरीज मिले हैं इस तरह आज 1226 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments