Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowमुनस्यारी : बीआरओ ने मिलम गधेरे क्षतिग्रस्त पुल को किया ठीक, सुचारू...

मुनस्यारी : बीआरओ ने मिलम गधेरे क्षतिग्रस्त पुल को किया ठीक, सुचारू हुई आवाजाही

मुनस्यारी, जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया को समस्या से संवधित शिकायत मिली कि मिलम के निकट गधेरे में क्षतिग्रस्त पुल जानलेवा हो गया है। जिपं सदस्य की पहल के बाद बीआरओ ने 72 घंटे के भीतर नया पुल बनाकर आवाजाही सामान्य कर दिया है। मापांग में भी गोरी नदी के किनारे सुरक्षित पैदल मार्ग बनाकर जनता को राहत दी है।
मुनस्यारी से 68 किमी दूर मिलम गांव को जोडने वाला पुल हिमपात से जनवरी में क्षतिग्रस्त हो गया था।इस क्षेत्र में अप्रैल माह के बाद लोगो का माइग्रेशन के लिए आना जान शुरु हो जाता है।

मिलम गांव के पास गधेरे में भारी हिमपात के बाद पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस पुलिया से लोग जान हथेली में रखकर आर पार जा रहे थे। क्षेत्र के ग्राम प्रधान जीएस पांगती ने जिपं सदस्य मर्तोलिया को इस समस्या के बारे में बताया।
मर्तोलिया ने 16 जून के तड़के जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, बी.आ.ओ.के ओसी को पत्र लिखकर इस समस्या के बारे में बताया। जिलाधिकारी आनंद स्वरुप के आदेश के बाद बी.आर.ओ. की नींद खुली। 72 घंटे में सुगम आवाजाही के लिए बी.आर.ओ.ने पुल बना दिया।
मापांग में सड़क की कटिंग से पुराना रास्ता मोटर मार्ग में तब्दील हो रहा है। फिलहाल आने जाने के लिए मापांग में नदी किनारे बी.आर. ओ.ने रास्त बना दिया है।

गोरी नदी में पानी बढ़ते ही यह रास्ता बंद हो जाएगा। इसलिए सड़क के ऊपर से पैदल यात्रा के लिए रास्ता बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग तथा बी.आर.ओ.की संयुक्त बैठक बुलाने की मांग की गई है।
जिपं सदस्य मर्तोलिया द्वारा बी.आर.ओ.के मापांग प्रभारी कैप्टन सेलवा कुमार तथा लोनिवि के सहायक अभियंता गोस्वामी से लगातार बात कर समस्या के समाधान के लिए किए जा रहे कार्य की प्रगति ली जा रही है।
मर्तोलिया ने बताया कि मल्ला जोहार क्षेत्र के 12 गांवो के लोग इससे प्रभावित हो रहे है। राशन आदि के ढुलान पर भी इसका असर पड़ रहा है।

मर्तोलिया ने कहा कि 48 साल के जीवन में पहली बार जिले में एक संवेदनशील अधिकारी को देखा है। जिलाधिकारी के हस्ततक्षेप से समस्याओ का हल निकल रहा है। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियो ने जिलाधिकारी आनंद स्वरुप का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments