Saturday, November 30, 2024
HomeNationalमौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, रौद्र रूप दिखाएगा मानसून, 17 जून तक...

मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, रौद्र रूप दिखाएगा मानसून, 17 जून तक होगी भारी बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 17 जून तक पूर्वोत्तर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं आईएमडी ने असम और मेघालय के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
असम और मेघालय में कई स्थानों पर पहले से ही अत्यधिक भारी बारिश हो रही है।

असम और मेघालय के लिए मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को रेड अलर्ट के अलावा आईएमडी ने अरुणाचल प्रदेश के लिए 17 जून तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक संजय ओ’नील शॉ ने गुवाहाटी में कहा 17 जून तक दौरान बंगाल की खाड़ी से पूर्वोत्तर भारत तक तेज निचले स्तर की दक्षिणी / दक्षिण-पश्चिम हवाओं की स्थिति बनी रहेगी। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज यानी मंगलवार को दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। वहीं आईएमडी के अनुसार कल यानी 15 जून से दिल्ली के मौसम में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। तेज हवाओं के बीच बारिश से दिल्ली तर हो सकती है। दिल्ली में सोमवार को सफदरगंज वेधशाला में तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली के अन्य इलाकों में भी तापमान 42 डिग्री के पार ही रहा। आईएमडी की ओर से जारी ताजा ​बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को दिल्ली में दिनभर बादल छाए रहेंगे। साथ ही शाम के समय तक कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। हालांकि बादल छाने से दिल्लीवासियों को उमस का सामना करना पड़ सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments