Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowजलभराव की समस्या को लेकर नगर विधायक को दिया ज्ञापन

जलभराव की समस्या को लेकर नगर विधायक को दिया ज्ञापन

हरिद्वार 18 जून (कुलभूषण)  शिव मूर्ति व्यापार मंण्डल अध्यक्ष पूर्व सभासद सुभाश चन्द के नेतृत्व में व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि मण्डल ने  प्रदेष भाजपा अध्यक्ष व नगर विद्यायक मदन कौषिक से मिलकर मानसून षुरू होने से पूर्व क्षेत्र में जलभराव की समस्या के निस्तारण हेतु ज्ञापन दिया ज्ञात हो की विगत वर्श मानसून के चलते षिव मूर्ति व रेलवे स्टेषन रोडपर रेलवे द्वारा पानी छोडे जाने के चलते  क्षेत्र में जलभराव होने के कारण क्षेत्रवासियो व दुकानदारो को भारी परेषानी का सामना करना पडा था जिस दौरान विद्यायक मदन कौषिक ने क्षेत्र का दौरा कर एसडीएम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था लेकिन आज तक समस्या का निस्तारण नही होने के चलते व्यापारियो के प्रतिनिधि मण्डल ने विद्यायक से मिलकर ज्ञापन दिया

इसके साथ ही षिव मूर्ति निर्मला सराय वाली रोड पर सीवर लाइन डालने के बारे में भी उनका ध्यान आकर्शित कराया क्षेत्र में सीवर डलने का प्रस्ताव भी पूर्व में स्वीकृत हो चुका है लेकिन अभी तक यह कार्य भी लम्बित है प्रतिनिधि मण्डल में व्यापार मण्डल के ेमहामंत्री राजू मनोजा आनन्द भटट दीपक दुआ  पंकज अहुजा मोनू गर्ग अरविंद अग्रवाल षामिल थे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments