Wednesday, March 19, 2025
HomeTrending Nowमेला भत्ता दिलाये जाने को लेकर मेलाधिकारी को दिया ज्ञापन

मेला भत्ता दिलाये जाने को लेकर मेलाधिकारी को दिया ज्ञापन

हरिद्वार 17 अप्रैल (कुलभूषण)   संयुक्त कर्मचारी मोर्चा के पद्वाधिकारियो ने कुम्भ मेला भत्ता दिये जाने की मांग को लेकर  मेलाधिकारी व कमिष्नर गढवाल को ज्ञापन दिया  ज्ञापन देने गये कर्मचारी नेताओके प्रतिनिधि मण्डल ने कमिष्नर गढवाल की अनुउपस्थिति में उनके पी ए को ज्ञापन सौपा।

संयुक्त मोर्चा के सरंक्षक सुरेंद्र तेश्वर संयोजक राजेन्द्र श्रमिक सुनील राजोर बीर सिंह असवाल ने कहा कि कोरोना महामारी होने के बावजूद सब कर्मचारियों और अधिकारियों ने महाकुम्भ मेले में अपना पूर्ण योगदान दिया है साथ ही आउट सोर्स संविदा में कार्य कर रहे कर्मचारियों के योगदान को भी नकारा नहीं जा सकता है।

मुख्य संयोजक दिनेश लखेड़ा संयोजक सचिव इंदर सिंह रावत ने कहा कि मेला भत्ता जनपद मुख्यालय के साथ साथ जनपद हरिद्वार के कर्मचारियों और अधिकारियों को मिलना चाहिए मोर्चा की मेलाधिकारी और कमिश्नर गढवाल  से अनुरोध है कि सभी को मेला भत्ता दिलाने हेतु स्वीकृति   प्रदान कर षासनादेष जारी करने तथा    मेला समाप्त होने के15 दिवस में भुगतान दिलाने की मांग की ज्ञापन देने वालों में सुरेंद्र तेश्वर राजेन्द्र श्रमिक अशोक सलेख चंद बीर सिंहअसवाल राकेश शर्मा इंदर सिंह रावत शिवनारायण सिंह राकेश भंवर महावीर सिंह चौहान दिनेश लखेड़ा सुनील राजोर आदि परिवहन विभाग नगर निगम  स्वास्थ्य  आयुर्वेद आदि विभागो  के पदाधिकारी उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments